स्वतंत्रता आंदोलन में मध्य प्रदेश का योगदान
भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन ए ओ हयूम के द्वारा 1885 ई. में मुम्बई में किया गया। यह संस्था भारतीय जनता में राजनैतिक चेतना का मार्ग प्रशस्त करने लगी।Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement
कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन जो 1886 में कोलकाता में संपन्न हुआ,जिसकी अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी । इस अधिवेशन में मध्य भारत के नेता बापूराव, दादाकिन खेड़े, गंगाधर चिटनिस व अब्दुल अजीज आदि ने भाग लिया था।Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement
जब 1891 ई. में कांग्रेस का सातवाँ सम्मेलन मध्य भारत क्षेत्र के भू भाग (नागपुर) में हुआ तब इस क्षेत्र के लोगों में राष्ट्रीय चेतना के प्रति जागरूकता आई।
बाल गंगाधर तिलक के प्रभाव में मध्य भारत, मालवा आदि क्षेत्रों में गणेश उत्सव, शिवाजी उत्सव आदि के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना का प्रचार किया जाने लगा।
खंडवा से सुबोधसिन्धु” व जबलपुर से “जबलपुर टाइम्स” का प्रकाशन प्रारंभ किया गया। इसके इस राज्य में राष्ट्रीयता के प्रचार क्षेत्र में अभिवृद्ध होने लगी।
पं. माखनलाल चतुर्वेदी ने अपने पत्र कर्मवीर के माध्यम से इसके प्रचार में नई दिशा दी।
1899 के लाहौर कांग्रेस अधिवेशन में इस राज्य के डॉ. हरिसिंह गौर ने नये विभाग तथा प्रशासन को पृथक्-पृथक् रखने की माँग उठायी तथा 1904 ई. में अंग्रेजी शिक्षा पद्धति का विरोध किया।
1907 में जबलपुर में एक क्रांतिकारी दल का गठन किया गया।
1923 में जबलपुर सत्ग्रयाह प्रांरभ हुआ जिसके बाद ही यह संपूर्ण राज्य में इस सत्याग्रह का नेतृत्व देवदास गाँधी, राजगोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया। यहाँ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कारण सुन्दरलाल को 6 माह की कारावास की सजा दी गईं।Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement
जबलपुर के ही सेठ गोविन्ददास व पंडित द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में 6 अप्रैल 1930 को नमक सत्याग्रह की शुरूआत की गई। यहीं पर इस वर्ष प्रांरभ हुए जंगल सत्याग्रह का भी श्रीगणेश हुआ। जिसकों सेठ गोविंद दास, माखनलाल चतुर्वेदी व पं. रविशंकर शुक्ल पं. द्वरिका प्रसाद मिश्र व विष्णु दयाल भार्गव आदि नेताओं को गिरफ्तार कर उन पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया गया।
1939 में द्वितीय विश्व युद्ध के प्रांरभ हो जाने पर मध्यप्रदेश से गाँधी जी द्वारा व्यक्तिगत अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत की गई।
राज्य के सिवनी जिले में 1921 ई. में स्वतंत्रता आंदोलन प्रांरभ हुआ। 1920-21 में इस राज्य में कांग्रेस व खिलाफत आंदोलन की शुरूआत साथ-साथ की गई जिसमें कांग्रेस की बागडोर प्रभाकर डुण्डीराज जटार व खिलाफत का नेतृत्व अब्दुल जब्बार खाँ ने किया।Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement
1923 के नागपुर के झण्डा सत्याग्रह का नेतृत्व महात्मा भगवानदीन एवं पूरनचन्द राका ने किया। नमक सत्याग्रह में सिवनी जिले के दुर्गाशंकर मेहता ने गाँधी चौक पर नमक बनाकर सत्याग्रह की शुरूआत की।
सिवनी जेल में बंद स्वतंत्रता सेनानियों में सुभाषचन्द्र बोस, आचार्य विनोबा भावे, पंडित द्वरिका प्रसाद मिश्र शरद चंद्र बोस व एच.वी.कामथ प्रमुख थे।
1922 ई. में राज्य की भोपाल रियासत की सीहोर कोतवाली के सामने विदेशी फेल्ट केप की होली जलाई गई।
भोपाल में 1938 ई. में भोपाल राज्य प्रजामण्डल की स्थापना की गई, जिनमें मौलाना तरजी मशरिकी को सदर व चतुर नारायण मालवीय को मंत्री के रूप में चुना, जिन्होंने खुले अधिवेशन में नागरिक स्वतंत्रता के माँग संबंधी प्रस्ताव को प्रस्तुत किया।
बैतूल जिले के घोड़ा-डोगरी के आदिवासियों ने भी नमक आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1930 ई. में जंगल सत्याग्रह के आहृान पर इस अंचल का हरेक आदिवासी ब्रिटिश साम्राज्य को कड़ी चुनौती प्रस्तुत करने के लिए पहाड़ों व जंगलों की ओर साज-ओ-सामान के साथ कूद पड़ा था, जिसका नेतृत्व शाहपुर के निकट स्थित बंजारी सिंह कोरकू द्वारा किया गया।Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement
रतलाम में 1920 ई. में कांग्रेस समिति की स्थापना की गई तथा इसके प्रथम अध्यक्ष के रूप में मोहम्मद उमर खान को नामित किया गया। यहाँ से राष्ट्रीय आंदोलन का सूत्रपात स्वामी ज्ञानानंद की प्रेरणा से हुआ। यहाँ पर 1931 ई. में महिला सेवादल तथा 1935 ई. में प्रज्ञा परिषद की स्थापना की गई।
झाबुआ जिले में 1934 ई. में प्रजामंडल की सहायता से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार, शराब बंदी व हरिजन उद्धार संबंधी आंदोलन प्रांरभ किये गये जिसमें अँग्रेजी हुकूमत द्वारा इन स्वतंत्रता सेनानियों पर कहर बरसाये गये तथा इन्हें जेल में बंद कर कष्टप्रद यातनाएँ दी गईं इसी वर्ष भोपाल रियासत में मौलाना तर्जी मशरिकी खान व शाकिर अली खान के नेतृत्व में अन्जुमन खुद्दाम-ए-वतन तथा मास्टर लाल सिंह, लक्ष्मीनारायण सिंथल, डॉ, जमुना प्रसाद मुखरैया, पं. उद्धवदास मेहता, पं. चतुर नारायण मालवीय के नेतृत्व में भोपाल राज्य हिन्दू सभा की नींव डाली गयी। इसके फलस्वरूप यहाँ की जनता में स्वतंत्रता आंदोलन हेतु नई चेतना को दिशा मिली।
हिन्दू सम्मेलन के लिए मास्टर लाल सिंह लक्ष्मी नारायण सिंघल, पं. उद्धवदास मेहता व डॉ. मुखरैया को 1937 में जेल की सजा हुई।
2 अक्टूबर, 1942 ई. को मंडलेश्वर जेल में बंद क्रांतिकारियों द्वारा रात्रि में मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया गया तथा अंग्रेज़ो के विरूद्ध विद्रोह का प्रदर्शन किया गया तथा बाद में एक सभा का आयोजन किया गया । तत्पश्चात् ये लोग अँग्रजी सेना द्वारा पुनः पकड़ लिए गए।
जनवरी 1939 में मध्यप्रदेश राज्य के त्रिपुरी(जबलपुर ) नामक स्थान में राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन सम्पन्न हुआ, जिनमें महात्मा गाँधी के विरोध के बावजूद भी सुभाष चंद्र बोस को इसका अध्यक्ष चुना गया, जिन्होंने अप्रैल 1939 में इस्तीफा दे दिया।Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement
जब देश 15 अगस्त, 1947 ई. को स्वतंत्र हुआ तब मध्य भारत व उसके अंतर्गत की सभी रियासतों को मिलाकर मध्य प्रांत नामक राज्य बना तथा पन्ना, छतपुर व रीवा क्षेत्र को मिलाकर विंध्य प्रदेश भोपाल व महाकौशल तथा छत्तीसगढ़ के भूभाग को मिलाकर म.प्र. बनाया गया।
Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement
- The Indian National Congress was formed in India by AO Hume in 1885 AD in Mumbai. This institution started paving the way for political consciousness among the Indian public.
- The second session of the Congress, which was held in Kolkata in 1886, was presided over by Dadabhai Naoroji. Central India leaders Bapurao, Dadakin Khede, Gangadhar Chitnis and Abdul Aziz etc participated in this convention.
- In 1891 AD, when the Seventh Conference of the Congress was held in the central part of India region (Nagpur), there was an awareness of national consciousness among the people of this region.Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement
- Under the influence of Bal Gangadhar Tilak, national consciousness was propagated through Ganesh Utsav, Shivaji Utsav etc. in Central India, Malwa etc. regions.
- Publication of “Subodhsindhu” from Khandwa and “Jabalpur Times” from Jabalpur was started. In this state, the promotion of nationalism started increasing in the field.
- Pt. Makhanlal Chaturvedi gave a new direction in its promotion through his letter Karmaveer.
- In the Lahore Congress session of 1899, Dr. Harisingh Gaur of this state raised the demand for keeping the new department and administration separate and opposed the English education system in 1904 AD.
- A revolutionary party was formed in Jabalpur in 1907.Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement
- Jabalpur Satgrayah started in 1923, after which it was led by Devdas Gandhi, Rajagopalacharya and Dr. Rajendra Prasad in the entire state. Sundarlal was sentenced to 6 months imprisonment for hoisting the national flag here.
- Salt Satyagraha was started on 6 April 1930 under the leadership of Seth Govinddas and Pandit Dwarka Prasad Mishra of Jabalpur. It was here that the Jungle Satyagraha started this year. Those leaders like Seth Govind Das, Makhanlal Chaturvedi and Pt. Ravi Shankar Shukla, Pt. Dwarika Prasad Mishra and Vishnu Dayal Bhargava etc. were arrested and prosecuted for treason.
- In 1939, after the outbreak of World War II, the Individual Disobedience Movement was started by Gandhiji from Madhya Pradesh.
- The freedom movement started in 1921 AD in Seoni district of the state. In 1920-21, the Congress and the Khilafat movement were started simultaneously in this state, in which Prabhakar Dundiraj Jatar and Khilafat were led by Abdul Jabbar Khan.
- The Flag Satyagraha of Nagpur in 1923 was led by Mahatma Bhagwandin and Puranchand Raka. In the Salt Satyagraha, Durgashankar Mehta of Seoni district started the Satyagraha by making salt at Gandhi Chowk.
- Subhash Chandra Bose, Acharya Vinoba Bhave, Pandit Dwarika Prasad Mishra Sharad Chandra Bose and HV Kamath were prominent among the freedom fighters lodged in Seoni Jail.Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement
- In 1922 AD, in front of Sehore police station of Bhopal princely state, Holi made of foreign felt cape was burnt.
- Bhopal Rajya Praja Mandal was established in Bhopal in 1938, in which Maulana Tarji Mashriki was elected as Sadar and Chatur Narayan Malviya as minister, who presented the proposal regarding the demand of civil liberties in the open session.
- The tribals of Ghoda-Dogri of Betul district also played an important role in the salt movement. In 1930 AD, on the call of Jungle Satyagraha, every tribal of this region jumped towards the mountains and forests to present a tough challenge to the British Empire, which was led by Banjari Singh Korku, located near Shahpur. Went.
- The Congress Committee was established in Ratlam in 1920 AD and Mohammad Umar Khan was nominated as its first president. The national movement started from here with the inspiration of Swami Gyananand. Here in 1931 AD Mahila Seva Dal and in 1935 AD Pragya Parishad was established.
- In Jhabua district in 1934 AD, with the help of Prajamandal, the movement related to boycott of foreign goods, liquor ban and Harijan emancipation was started, in which these freedom fighters were wreaked havoc by the British government and they were imprisoned and given painful tortures. In the same year, Anjuman Khuddam-e-Watan under the leadership of Maulana Tarji Mashriki Khan and Shakir Ali Khan and Master Lal Singh, Laxminarayan Sinthal, Dr. Jamuna Prasad Mukhrayya, Pt. Uddhavdas Mehta, Bhopal under the leadership of Pt. Chatur Narayan Malviya in Bhopal State The foundation of Rajya Hindu Sabha was laid. As a result, new consciousness got direction for the freedom movement among the people here.Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement
- Master Lal Singh, Laxmi Narayan Singhal, Pt. Uddhavdas Mehta and Dr. Mukhrayya were sentenced to jail in 1937 for Hindu conference.
- On October 2, 1942, revolutionaries lodged in Mandaleshwar Jail broke the lock of the main gate in the night and protested against the British and later organized a meeting. After that these people were recaptured by the British army.
- In January 1939, the National Congress session was held in a place called Tripuri (Jabalpur) in the state of Madhya Pradesh, in which Subhash Chandra Bose was elected its president, despite the opposition of Mahatma Gandhi, who resigned in April 1939.
- When the country became independent on August 15, 1947 AD, then Madhya Bharat and all the princely states under it were merged into a state named Madhya Pradesh and Panna, Chhatpur and Rewa regions were merged into Vindhya Pradesh, Bhopal and Mahakaushal and Chhattisgarh’s territories were merged into Madhya Pradesh.Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement