Mppsc Exam Pattern


किसी भी परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व उस परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को देखना और समझना महत्वपूर्ण होता है , क्योंकि Syllabus के आधार पर पढ़कर ही किसी परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकते है ।

Table of Contents

    Mppsc Exam Pattern

    अगर आप MPPSC (मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ) द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले है , तो सबसे पहले आपको इसके पैटर्न और सिलेबस को समझिए :-

    Mppsc Exam Pattern 2022, MPPSC (मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग) द्वारा प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश में विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है । राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती है

    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है

    Mppsc Exam Pattern 2022 चरण -1 प्रारम्भिक परीक्षा

    राज्य सेवा और वन सेवा के लिए प्रारम्भिक परीक्षा एक साथ आयोजित की जाती है , जो इस प्रकार है :-

    यह परीक्षा बहुविकल्पीय होती है , इसमें आपको प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 उत्तर दिए जाएंगे , जिसमे से आपको 1 सही उत्तर का चयन करना होगा ।

    इस परीक्षा में किसी किसी प्रकार की नाकरात्मक मार्किंग नहीं की जाएगी । सही उत्तर के लिए 2 अंक तथा गलत उत्तर के लिए 0 अंक प्रदान किए जाएंगे ।

    प्रश्न पत्रविषयसमयप्रश्न /अंक
    प्रश्न पत्र -1सामान्य अध्ययन पेपर -12 घंटे100/200
    प्रश्न पत्र -2सामान्य अध्ययन पेपर -2 (C – SAT)2 घंटे100/200

    प्रारम्भिक परीक्षा केवल मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का माध्यम होती है , अंतिम मेरिट सूची में इस परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा जाता है ।

    Mppsc Exam Pattern 2022 , चरण -2 मुख्य परीक्षा

    राज्य सेवा और वन सेवा के लिए मुख्य परीक्षा अलग – अलग आयोजित की जाती है , जो इस प्रकार है :-

    Mppsc Exam Pattern MPPSC , राज्य सेवा मुख्य परीक्षा

    इस परीक्षा में 6 पेपर होते है जो 6 दिनों तक होते है , यह परीक्षा लिखित होती है

    इस परीक्षा में आपकी उत्तर लेखन शैली अधिक महत्वपूर्ण होती है ।

    राज्य सेवा मुख्य परीक्षा Pattern 2022
    प्रश्न पत्रविषय अंक समय
    सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र – I इतिहास और भूगोल 3003 घंटे 
    सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र – IIसंविधान और अर्थव्यवस्था 3003 घंटे
    सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र – IIIविज्ञान और प्रोद्यौगिकी 3003 घंटे
    सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र – IVनीति शास्त्र और दर्शनशास्त्र 2003 घंटे
    सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र – Vहिन्दी 2003 घंटे
    सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र – VIनिबंध लेखन 1002 घंटे
    कुल अंक – 1400 

    Mppsc Exam Pattern, MPPSC वन सेवा मुख्य परीक्षा

    इस परीक्षा में 1 पेपर होता है यह परीक्षा लिखित होती है। यह परीक्षा बहुविकल्पीय होती है , इसमें आपको प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 उत्तर दिए जाएंगे , जिसमे से आपको 1 सही उत्तर का चयन करना होगा ।

    यह प्रश्न पत्र कुल 450 अंकों का होगा , जिसमे 2 खण्ड होंगे , पहले खण्ड मे 50 प्रश्न और दूसरे खण्ड में 100 प्रश्न होंगे । कुल 150 प्रश्न होंगे ।

    Mppsc Pre Exam Pattern

    परीक्षाअंकसमय
    खण्ड – अ (मध्यप्रदेश और सामान्य ज्ञान )1503 घंटे
    खण्ड – ब ( वानिकी और सामान्य विज्ञान )300 
    कुल योग 450 

    Mppsc Exam Pattern, 2022 चरण -3 साक्षात्कार (Interview)

    Mppsc Exam Pattern, MPPSC राज्य सेवा परीक्षा साक्षात्कार :-

    राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है , यह परीक्षा 175 अंकों की होगी ।

    इस परीक्षा मे साक्षात्कारकर्ता अभ्यर्थियों के साथ जुडते है और सामान्य जागरूकता , बुद्धिमत्ता , चरित्र , शक्ति या व्यक्तिगत प्रश्न पूछे जाएंगे ।

    Mppsc Exam Pattern, MPPSC वन सेवा परीक्षा साक्षात्कार :-

    वन सेवा मुख्य परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है , यह परीक्षा 50 अंकों की होगी ।

    इस परीक्षा मे साक्षात्कारकर्ता अभ्यर्थियों के साथ जुडते है और सामान्य जागरूकता , बुद्धिमत्ता , चरित्र , शक्ति या व्यक्तिगत प्रश्न पूछे जाएंगे ।

    Think MPPSC
    Think PSCADDA
    ऐसा क्यो ?
    क्योंकि PSCADDA App पर ये सब फ्री में उपलब्ध है ! जी हाँ !!
    MPPSC prelims और Mains Exam के लिए >
    सिललेबस & परीक्षा पैटर्न
    परीक्षा संबन्धित सभी जानकारी
    सम्पूर्ण कोर्स के नोट्स
    विडियो कोर्स
    Pdf नोट्स
    प्रेक्टिस सेट
    टेस्ट सीरीज
    तैयारी करने के टिप्स
    24X 7 डाउट सोलविंग सर्विस
    पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र और उत्तर
    टापर्स नोट्स

    PSCADDA एप्प में MPPSC परीक्षा से संबंधित विभिन्न सामग्री फ्री में उपलब्ध हैं। यह एप्प छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक सम्पूर्ण स्टडी सोल्यूशन प्रदान करता है। यह सभी आवश्यक सामग्री को एक स्थान पर एकत्र करता है जो छात्रों को समय और श्रम दोनों बचाता है। इसके अलावा, यह छात्रों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न, परीक्षा से संबंधित अध्ययन सामग्री, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, टेस्ट सीरीज, टिप्स और ट्रिक्स आदि प्रदान करता है। इसलिए, यदि आप MPPSC की तैयारी कर रहे हैं, तो PSCADDA एप्प एक बेहतरीन स्टडी सोल्यूशन हो सकता है।


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *