mppsc vs upsc ( Difference between Mppsc and Upsc)


हैलो दोस्तो , आज हम Mppsc और Upsc के बीच क्या -क्या अंतर है , तथा Mppsc और Upsc में क्या – क्या समानता है , इस बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है ।

Table of Contents

    नाम :-

    यूपीएससी का फुलफार्म यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन है जिसे हिन्दी में संघ लोक सेवा आयोग के नाम से जाना जाता है , जबकि एमपीपीएससी का फुलफार्म मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन है , जिसे हम मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के नाम से जानते है ।

    स्थापना :-

    यूपीएससी :- प्रथम लोक सेवा आयोग की स्थापना अक्तूबर 1926 को हुई। भारत के स्वतंत्र होने पर संवैधानिक प्रावधानों के तहत 26 अक्तूबर 1950 को लोक आयोग की स्थापना हुई। UPSC भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत एक संवैधानिक निकाय है। सर रॉस बार्कर UPSC के पहले अध्यक्ष थे । भारत के स्वतंत्र होने के बाद प्रथम अध्यक्ष एच. के. कृपलानी थे ।

    एमपीपीएससी :- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन 1 नवंबर 1956 से राज्य के पुनर्गठन अधिनियम की धारा 118 (3) के तहत राष्ट्रपति के आदेश द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर 1956 के अनुसार किया गया था। इसके प्रथम अध्यक्ष डिबी रेगे थे।

    मुख्यालय :-

    यूपीएससी का मुख्यालय देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है , एमपीपीएससी का मुख्यालय मध्यप्रदेश की वित्तीय राजधानी इंदौर में स्थित है ।

    कार्य :-  

    भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करवाना ।

    UPSC (संघ लोक सेवा आयोग )MPPSC (मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग )
    UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों ( Candidates) को उनके प्राप्तांकों और मुख्य परीक्षा के फॉर्म में उनके द्वारा निर्धारित सेवाओं के वरीयता क्रम के आधार पर ही किसी सेवा के लिये चयनित किया जाता है। ये सेवाएं हैं – IAS – Indian Administrative Service (भारतीय प्रशासनिक सेवा) , IFS -Indian Foreign Service (भारतीय विदेश सेवा ), IPS – Indian Police Service (भारतीय पुलिस सेवा ), IRS – Indian Revenue service (भारतीय राजस्व सेवा ) , IIS – Indian Information Service ( भारतीय सूचना सेवा ) (सभी प्रथम श्रेणी )आदि ।  MPPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों ( Candidates) को उनके प्राप्तांकों और मुख्य परीक्षा के फॉर्म में उनके द्वारा निर्धारित सेवाओं के वरीयता क्रम के आधार पर ही किसी सेवा के लिये चयनित किया जाता है। ये सेवाएं हैं- राज्य प्रशानिक सेवा , राज्य पुलिस सेवा , राज्य वन सेवा , राज्य चिकित्सा सेवा , अन्य राज्य विभागीय सेवा । इन सभी सेवाओं के अंतर्गत Deputy Collector ( उपजिलाधिकारी ) DSP , SDM (सभी द्वितीय और तृतीय श्रेणी ) के पद आते हैं ।  

    संरचना और कार्यकाल :-

    UPSC (संघ लोक सेवा आयोग )MPPSC (मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग )
    संविधान के भाग 14 में अनुच्छेद 308 से 323 के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग के संगठन, उसके सदस्यों की नियुक्ति, उनकी पदमुक्ति, स्वतंत्रता, कार्यों व शक्तियों इत्यादि का उल्लेख किया गया है। वर्तमान में संघ लोक सेवा  आयोग की संरचना देखे तो इसमें एक अध्यक्ष व 10 सदस्य  हैं, लेकिन संविधान में इसके सदस्यों की संख्या निश्चित नहीं की गई है, बल्कि इसके सदस्यों की संख्या के निर्धारण की शक्ति राष्ट्रपति में निहित की गई है।संविधान के भाग 14 में अनुच्छेद 308 से 323 के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग के संगठन, उसके सदस्यों की नियुक्ति, उनकी पदमुक्ति, स्वतंत्रता, कार्यों व शक्तियों इत्यादि का उल्लेख किया गया है। वर्तमान में संघ लोक सेवा  आयोग की संरचना देखे तो 1 अध्यक्ष के अतिरिक्त 4 अन्य सदस्य है । लेकिन संविधान में इसके सदस्यों की संख्या निश्चित नहीं की गई है, बल्कि इसके सदस्यों की संख्या के निर्धारण की शक्ति राज्यपाल  के विवेक पर निर्भर है । नोट :- मध्य प्रदेश लोक सेवा सदस्य नियम 1973 के अनुसार सदस्यों की अधिकतम संख्या 7 हो सकती है ।
    यूपीएससी के सदस्य और अध्यक्ष की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है ।Mppsc सदस्य और अध्यक्ष की नियुक्ति मध्यप्रदेश के राज्यपाल के द्वारा की जाती है ।
    यूपीएससी के अध्यक्ष और सदस्यो की नियुक्ति 6 वर्ष या अधिकतम आयु 65 वर्ष (जो भी पहले हो ) के लिए की जाती है ।Mppsc के अध्यक्ष और सदस्यो की नियुक्ति 6 वर्ष या अधिकतम आयु 62 वर्ष (जो भी पहले हो ) के लिए की जाती है ।

    परीक्षा का पैटर्न :-

    समान्यत Upsc और एमपीपीएससी में परीक्षा का पैटर्न एकसमान होता है , यूपीएससी और एमपीपीएससी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को एकसमान प्रतिरूप दिखाई देता है , यूपीएससी और एमपीपीएससी की परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाती है- 1. प्रारम्भिक परीक्षा , 2. मुख्य परीक्षा , 3. साक्षात्कार ।

    1. प्रारम्भिक परीक्षा – यूपीएससी तथा एमपीपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा में MCQ प्रश्न पूछे जाते है और इस परीक्षा का आयोजन 1 दिन के लिए किया जाता है जिसमे 2 पेपर होते है , 1. सामान्य ज्ञान परीक्षा , 2. सामान्य तार्किक परीक्षा ।
    2. मुख्य परीक्षा :- यूपीएससी तथा एमपीपीएससी की प्रारम्भिक मुख्य में उत्तर लेखन परीक्षा होती है ।
    3. साक्षात्कार – यूपीएससी तथा एमपीपीएससी में मोखिक परीक्षा होती है ।

    परीक्षा का स्तर :-

    यूपीएससी और एमपीपीएससी में परीक्षा के स्तर में बहुत अधिक अंतर नही होता है , एक एमपीपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाला छात्र यूपीएससी दे सकता है और एक यूपीएससी की तैयारी करने वाला छात्र एमपीपीएससी दे सकता है ।

    अंतर केवल इतना होता है की एमपीपीएससी में 30% तक मध्यप्रदेश से संबन्धित तथ्य पूछे जाते है ।

    यूपीएससी और एमपीपीएससी  एक उच्च स्तरीय परीक्षा है , इसके लिए अभ्यार्थी को तटस्थ होकर लगातार मेहनत करने की आवश्यकता होती है ।

    Think MPPSC
    Think PSCADDA
    ऐसा क्यो ?
    क्योंकि PSCADDA App पर ये सब फ्री में उपलब्ध है ! जी हाँ !!
    MPPSC prelims और Mains Exam के लिए >
    सिललेबस & परीक्षा पैटर्न
    परीक्षा संबन्धित सभी जानकारी
    सम्पूर्ण कोर्स के नोट्स
    विडियो कोर्स
    Pdf नोट्स
    प्रेक्टिस सेट
    टेस्ट सीरीज
    तैयारी करने के टिप्स
    24X 7 डाउट सोलविंग सर्विस
    पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र और उत्तर
    टापर्स नोट्स

    PSCADDA एप्प में MPPSC परीक्षा से संबंधित विभिन्न सामग्री फ्री में उपलब्ध हैं। यह एप्प छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक सम्पूर्ण स्टडी सोल्यूशन प्रदान करता है। यह सभी आवश्यक सामग्री को एक स्थान पर एकत्र करता है जो छात्रों को समय और श्रम दोनों बचाता है। इसके अलावा, यह छात्रों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न, परीक्षा से संबंधित अध्ययन सामग्री, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, टेस्ट सीरीज, टिप्स और ट्रिक्स आदि प्रदान करता है। इसलिए, यदि आप MPPSC की तैयारी कर रहे हैं, तो PSCADDA एप्प एक बेहतरीन स्टडी सोल्यूशन हो सकता है।

    Hello friends, today we are going to discuss in detail what is the difference between Mppsc and Upsc, and what are the similarities between Mppsc and Upsc.

    Name :-


    The full form of UPSC is Union Public Service Commission, which is known as Union Public Service Commission in Hindi, while the full form of MPPSC is Madhya Pradesh Public Service Commission, which we know as Madhya Pradesh Public Service Commission.
    Establishment :-
    UPSC :- The first Public Service Commission was established on October 1926. The Lok Aayog was established on 26 October 1950 under the constitutional provisions after India became independent. UPSC is a constitutional body under Article 315 of the Indian Constitution. Sir Ross Barker was the first chairman of UPSC. After the independence of India, the first President H.K. Kriplani was
    MPPSC :- The Madhya Pradesh Public Service Commission was constituted from 1 November 1956 under Section 118 (3) of the State Reorganization Act by the Presidential Order dated 27 October 1956. Its first president was Dibi Rege.
    the headquarters :-
    The headquarter of UPSC is located in the country’s capital New Delhi, the headquarter of MPPSC is located in Indore, the financial capital of Madhya Pradesh.

    Work :-


    Conducting recruitment examinations.

    UPSC (Union Public Service Commission)MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission)
    The finally selected candidates in the examination conducted by UPSC are selected for a service only on the basis of their marks obtained and the order of preference of the services prescribed by them in the main examination form. These services are – IAS – Indian Administrative Service (Indian Administrative Service), IFS – Indian Foreign Service (Indian Foreign Service), IPS – Indian Police Service (Indian Police Service), IRS – Indian Revenue service (Indian Revenue Service), IIS – Indian Information Service (Indian Information Service) (all first class) etc.Candidates selected in the examination conducted by MPPSC, the finally selected candidates (Candidates) are selected for a service only on the basis of their marks and the order of preference of the services determined by them in the main examination form. These services are- State Administrative Service, State Police Service, State Forest Service, State Medical Service, Other State Departmental Service.
    Download PSCADDA App

    Structure and Tenure :-

    UPSC (Union Public Service Commission)MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission)
    Under Articles 308 to 323 in Part 14 of the Constitution, the organization of the Union Public Service Commission, appointment of its members, their removal from office, independence, functions and powers, etc. have been mentioned. At present, if we look at the structure of the Union Public Service Commission, there is a chairman and 10 members in it, but the number of its members has not been fixed in the constitution, rather the power to determine the number of its members has been vested in the President.Under Articles 308 to 323 in Part 14 of the Constitution, the organization of the Union Public Service Commission, appointment of its members, their removal from office, independence, functions and powers, etc. have been mentioned. At present, if we look at the structure of the Union Public Service Commission, apart from one chairman, there are 4 other members. But the number of its members has not been fixed in the constitution, rather the power to determine the number of its members rests on the discretion of the Governor.
    The members and chairman of UPSC are appointed by the President.Note:- According to the Madhya Pradesh Public Service Member Rules 1973, the maximum number of members can be 7.
    The chairman and members of UPSC are appointed for 6 years or maximum age of 65 years (whichever is earlier).Mppsc members and chairman are appointed by the governor of Madhya Pradesh.
    Download PSCADDA App

    Exam Pattern :-


    Generally UPSC and MPPSC exam pattern is same, UPSC and MPPSC exam aspirants see same pattern, UPSC and MPPSC exam is conducted in 3 phases- 1. Preliminary Exam, 2. Main Exam, 3. Interview.

    1. Preliminary Examination – MCQ questions are asked in the preliminary examination of UPSC and MPPSC and this examination is conducted for 1 day which consists of 2 papers, 1. General Knowledge Test, 2. General Reasoning Test.
    2. Main Examination :- UPSC and MPPSC have answer writing examination in preliminary main.
    3. Interview – There is an oral examination in UPSC and MPPSC.

    Level of Exam :-
    There is not much difference in the level of exam in UPSC and MPPSC, a student preparing for MPPSC can give UPSC and a student preparing for UPSC can give MPPSC.
    The only difference is that in MPPSC up to 30% facts related to Madhya Pradesh are asked.

    UPSC and MPPSC is a high level exam, for this the candidate needs to work hard continuously by being neutral.


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *