MPPSC all Qualification age , Education , Physical


जब कोई भी अभ्यार्थी किसी भी परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता है , तो सबसे पहले उस अभ्यार्थी को परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए , जैसे इस परीक्षा का सिलेबस क्या है ? परीक्षा मे सम्मिलित होने की योग्यता क्या है ? न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्या है ? एजुकेशन qualification क्या है ? और भी महत्वपूर्ण जानकारीयाँ ।

तो आज हम , mppsc जिसे हम मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के के नाम से जानते है । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है , हम उन सभी परीक्षा के एजुकेशन qualification  उम्र सीमा और आवेदन की प्रक्रिया , अन्य योग्यताओं के बारे में चर्चा करने वाले है ।

Table of Contents

    MPPSC STATE Service Exams Eligibility

    MPPSC के द्वारा प्रतिवर्ष राज्य सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है । इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों के निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए :-

    mppsc qualification in hindi

    mppsc eligibility

    Education Qualification शैक्षणिक योग्यता :-

    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा में वह अभ्यार्थी सम्मिलित हो सकता है , जिसने 12th या 10+2 के साथ किसी एक विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त की हो ।

    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा के आवेदक कला , विज्ञान , वाणिज्य या अन्य किसी संकाय से स्नातक या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखते है , वह इस परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता रखते है । स्नातक में प्रतिशत या ग्रैड का कोई महत्वपूर्ण भाग नहीं होता है । इसका अर्थ है की 33% से 100% और ABCD ग्रैड प्राप्त , सभी आवेदन के योग्य है।

    mppsc yogyata

    MPPSC AGE limit आयु सीमा योग्यता :-

    mppsc age limit

    न्यूनतम आयु सीमा :-

    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा में वह अभ्यार्थी सम्मिलित हो सकता है, जिसकी आयु आवेदन भरते समय या विज्ञापन और नियम पुस्तिका के अनुसार निर्धारित तिथी तक या आवेदन वर्ष की प्रथम तिथी यानि 1 जनवरी को न्यूनतम 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए ।

    21 वर्ष से कम आयु का अभ्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकता है । भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की आरक्षण तालिका के अनुसार भी न्यूनतम आयु सीमा में किसी प्रकार की कोई छूट प्रदान नही की जाती है ।

    mppsc exam eligibility

    अधिकतम आयु सीमा :- गैर वर्दीधारी पदों के लिए

    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा में वह अभ्यार्थी सम्मिलित हो सकता है, जिसकी आयु आवेदन भरते समय या विज्ञापन और नियम पुस्तिका के अनुसार निर्धारित तिथी तक या आवेदन वर्ष की प्रथम तिथी यानि 1 जनवरी को अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

    40 वर्ष से अधिक आयु का अभ्यार्थी विशेष परिस्थितियों में इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है । भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की आरक्षण तालिका के अनुसार भी अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है ।

    मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग शासकीय/ निगम /मण्डल /स्वशासी संस्था के कर्मचारियों /नगर सैनिक /दिव्यांगजन /महिलाओं (अनारक्षित आरक्षित) आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी तथा उक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रहेगी ।

    mppsc age limit

    अधिकतम आयु सीमा :- वर्दीधारी पदों के लिए

    upper age limit for mppsc

    age limit for mppsc 2021

    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा में वह अभ्यार्थी सम्मिलित हो सकता है, जिसकी आयु आवेदन भरते समय या विज्ञापन और नियम पुस्तिका के अनुसार निर्धारित तिथी तक या आवेदन वर्ष की प्रथम तिथी यानि 1 जनवरी को अधिकतम 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

    33 वर्ष से अधिक आयु का अभ्यार्थी विशेष परिस्थितियों में इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है । भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की आरक्षण तालिका के अनुसार भी अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है ।

    मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग शासकीय/ निगम /मण्डल /स्वशासी संस्था के कर्मचारियों /नगर सैनिक /दिव्यांगजन /महिलाओं (अनारक्षित आरक्षित) आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी तथा उक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष रहेगी

    age eligibility for mppsc

    MPPSC Physical Qualification

    शारीरिक मापदंड Physical Qualification :- MPPSC द्वारा वर्दीधारी पर भर्ती की जाती है , उन पदों के लिए शारीरिक मापदंड निर्धारित किया गया है , जो केवल पुलिस (गृह विभाग ) , आबकारी विभाग , वाणिज्यकर विभाग और यातायात विभाग के पदों के लिए किया जाता है ।

    इन सभी पदों पर अगर कोई अभ्यार्थी चयनित होता है तो साक्षात्कार के बाद एक चिकित्सा परीक्षण से गुजरना पड़ता है ।

    लिंग  ऊंचाई से.मी. में  सीने का घेरा बगैर फुलाए से. मी. में  सीने का घेरा पूर्णत: फुलाने पर से.मी. में  
    पुरुष    1688489
    महिला155अपेक्षित नहीअपेक्षित नही

    वर्दीधारी पद हेतु अग्रमान्यता भरने के पूर्व अभ्यर्थी वह सुनिश्चित कर लें कि वे पद हेतु निर्धारित उपरोक्त शारीरिक मापदण्डों को पूर्ण करते हैं। यदि अभ्यर्थी अपनी अग्रमान्यता के आधार पर किसी वर्दीधारी पद हेतु चयनित होते हैं तथा शारीरिक परीक्षण में असफल होते हैं तो उन्हे पद के अभाव में उनकी अग्रमान्यता के शेष पदों हेतु विचारित नहीं किया जाएगा।

    mppsc qualification in hindi

    MPPSC Forest Service Exams Eligibility

    MPPSC के द्वारा प्रतिवर्ष वन सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है । वन सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक को राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में भाग लेना होगा । उसी परीक्षा के माध्यम से वन सेवा परीक्षा में भाग लिया जा सकता है । इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों के निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए :-

    mppsc forest service qualification in hindi

    mppsc eligibility

    Education Qualification शैक्षणिक योग्यता :-

    अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्न विषयों में से कम से कम एक के साथ विज्ञान अथवा इंजीनियरिंग में स्नातक (या समकक्ष) होना चाहिए :- प्राकृतिक विज्ञान (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणि शास्त्र) गणित संशियत्री, भू-विज्ञान, कृषि, पर्यावरण विज्ञान, वानिकी, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान (वैटिनरी साइंस), कम्प्यूटर एप्लीकेशन / साइंस, इंजीनियरिंग (कृषि/ रसायन / सिविल / कम्प्यूटर / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रानिक्स / मैकेनिकल) में स्नातक उपाधि धारण करता हो, या समतुल्य विदेशी अर्हता धारण करता हो, परन्तु विशुद्ध गणित या सांख्यिकी के साथ स्नातक की दशा में उसने हायर सेकेन्ड्री / मेट्रीकुलेशन या समतुल्य परीक्षा में निम्नलिखित विषयों में से कोई एक विषय लिया हो :-

    1. जीव विज्ञान

    2. भौतिक शास्त्र

    3. रसायन शास्त्र ,

    स्नातक में प्रतिशत या ग्रैड का कोई महत्वपूर्ण भाग नहीं होता है । इसका अर्थ है की 33% से 100% और ABC ग्रैड प्राप्त , सभी आवेदन के योग्य है।

    mppsc yogyata

    MPPSC AGE limit आयु सीमा योग्यता :-

    mppsc age limit

    न्यूनतम आयु सीमा :-

    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग वन सेवा परीक्षा में वह अभ्यार्थी सम्मिलित हो सकता है, जिसकी आयु आवेदन भरते समय या विज्ञापन और नियम पुस्तिका के अनुसार निर्धारित तिथी तक या आवेदन वर्ष की प्रथम तिथी यानि 1 जनवरी को न्यूनतम 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए ।

    21 वर्ष से कम आयु का अभ्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकता है । भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की आरक्षण तालिका के अनुसार भी न्यूनतम आयु सीमा में किसी प्रकार की कोई छूट प्रदान नही की जाती है ।

    mppsc exam eligibility

    अधिकतम आयु सीमा :- सहायक वन संरक्षक

    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग वन सेवा परीक्षा में वह अभ्यार्थी सम्मिलित हो सकता है, जिसकी आयु आवेदन भरते समय या विज्ञापन और नियम पुस्तिका के अनुसार निर्धारित तिथी तक या आवेदन वर्ष की प्रथम तिथी यानि 1 जनवरी को अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

    40 वर्ष से अधिक आयु का अभ्यार्थी विशेष परिस्थितियों में इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है । भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की आरक्षण तालिका के अनुसार भी अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है ।

    मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग शासकीय/ निगम /मण्डल /स्वशासी संस्था के कर्मचारियों /नगर सैनिक /दिव्यांगजन /महिलाओं (अनारक्षित आरक्षित) आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी तथा उक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रहेगी ।

    mppsc age limit

    अधिकतम आयु सीमा :- वन क्षेत्रपाल / परियोजना क्षेत्रपाल

    upper age limit for mppsc

    age limit for mppsc 2021

    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग वन सेवा परीक्षा में वह अभ्यार्थी सम्मिलित हो सकता है, जिसकी आयु आवेदन भरते समय या विज्ञापन और नियम पुस्तिका के अनुसार निर्धारित तिथी तक या आवेदन वर्ष की प्रथम तिथी यानि 1 जनवरी को अधिकतम 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

    33 वर्ष से अधिक आयु का अभ्यार्थी विशेष परिस्थितियों में इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है । भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की आरक्षण तालिका के अनुसार भी अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है ।

    मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग शासकीय/ निगम /मण्डल /स्वशासी संस्था के कर्मचारियों /नगर सैनिक /दिव्यांगजन /महिलाओं (अनारक्षित आरक्षित) आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी तथा उक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष रहेगी

    age eligibility for mppsc

    MPPSC Physical Qualification

    शारीरिक मापदंड Physical Qualification :- MPPSC वन सेवा पर भर्ती की जाती है , उन पदों के लिए शारीरिक मापदंड निर्धारित किया गया है ।

    इन पदों पर अगर कोई अभ्यार्थी चयनित होता है तो साक्षात्कार के बाद एक चिकित्सा परीक्षण से गुजरना पड़ता है ।

     पुरुष  महिला
    UR,SC,OBC ऊंचाई से.मी. में  163150
    ST, ऊंचाई से.मी. में  152145
    सीने का घेरा बगैर फुलाए से. मी. में  7974
    सीने का घेरा पूर्णत: फुलाने पर से.मी. में8479
    शारीरिक क्षमता परीक्षण 4 घंटे पेदल चलना25 किलोमीटरसहायक वन संरक्षक – 14 किमी वन क्षेत्रपाल / परियोजना क्षेत्रपाल – 16 किमी

    MPPSC वन सेवा पद हेतु अग्रमान्यता भरने के पूर्व अभ्यर्थी वह सुनिश्चित कर लें कि वे पद हेतु निर्धारित उपरोक्त शारीरिक मापदण्डों को पूर्ण करते हैं। यदि अभ्यर्थी चयनित होते हैं तथा शारीरिक परीक्षण में असफल होते हैं तो उन्हे पद के अभाव में उनकी अग्रमान्यता के शेष पदों हेतु विचारित नहीं किया जाएगा।

    mppsc qualification in hindi

    Think MPPSC
    Think PSCADDA
    ऐसा क्यो ?
    क्योंकि PSCADDA App पर ये सब फ्री में उपलब्ध है ! जी हाँ !!
    MPPSC prelims और Mains Exam के लिए >
    सिललेबस & परीक्षा पैटर्न
    परीक्षा संबन्धित सभी जानकारी
    सम्पूर्ण कोर्स के नोट्स
    विडियो कोर्स
    Pdf नोट्स
    प्रेक्टिस सेट
    टेस्ट सीरीज
    तैयारी करने के टिप्स
    24X 7 डाउट सोलविंग सर्विस
    पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र और उत्तर
    टापर्स नोट्स

    PSCADDA एप्प में MPPSC परीक्षा से संबंधित विभिन्न सामग्री फ्री में उपलब्ध हैं। यह एप्प छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक सम्पूर्ण स्टडी सोल्यूशन प्रदान करता है। यह सभी आवश्यक सामग्री को एक स्थान पर एकत्र करता है जो छात्रों को समय और श्रम दोनों बचाता है। इसके अलावा, यह छात्रों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न, परीक्षा से संबंधित अध्ययन सामग्री, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, टेस्ट सीरीज, टिप्स और ट्रिक्स आदि प्रदान करता है। इसलिए, यदि आप MPPSC की तैयारी कर रहे हैं, तो PSCADDA एप्प एक बेहतरीन स्टडी सोल्यूशन हो सकता है।


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *