Mppsc ki Taiyari Kaise Karen , Mppsc की तैयारी कैसे करे

Mppsc ki Taiyari Kaise Karen

हमारे देश में UPSC के बाद कोई सबसे ज्‍यादा महत्वपूर्ण परीक्षा होती है, तो वह है राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा  (जैसे MPPSC , BPSC , MPSC, CGPSC ) ।
Mppsc ki Taiyari Kaise Karen , Mppsc की तैयारी कैसे करे :

Table of Contents

    Mppsc के द्वारा राज्य सामान्य प्रशासन विभाग में डिप्टी कलेक्टर , पुलिस विभाग में डीएसपी और इसके अलावा वाणिज्य कर विभाग , शिक्षा विभाग , राजस्व विभाग , श्रम विभाग और अन्य सभी विभागों में सीधे द्वितीय श्रेणी अधिकारी  नियुक्‍त होते है. कुछ पोस्‍ट तृतीय श्रेणी की भी होती है ।

    आज हम बात कर रहे है MPPSC के बारे में : MPPSC KI Taiyari Kaise Karen  

    ऐसा क्‍या करु कि मै भी MPPSC क्रेक कर अफसर बन जाउ ?
    अगर यह सवाल आपके मन में भी आ रहा है तो , इसका कोई सीधा फार्मुला तो नहीं है, फ‍िर भी एक तरीका है, जिस पर आप अमल करते है, तो अपको एमपीपीएससी क्‍लीयर करने से कोई नहीं रोक सकता है|

    Mppsc Ki Taiyari Kaise Shuru Kare जानने के लिये पोस्‍ट पढे :

    MPPSC के बारे में संक्षेप जानकारी :

    MPPSC जिसे हम मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के के नाम से जानते है । इस आयोग की स्थापना 1 नवंबर 1956 को की गई थी । MPPSC का मुख्यालय मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित है । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है । इन परीक्षाओं के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों में द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी के विभिन्न पदों को भरा जाता है ।

    MPPSC के Syllabus / पाठ्यक्रम को समझे :

    किसी भी परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले या उस विशेष परीक्षा की तैयारी शुरू करने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है , उस परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा के पैटर्न का ।

    अगर हम MPPSC के बारे में बात करे तो राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षाएं 3 चरणों में सम्पन्न होती है , इसलिए हमे भी पूरी तरह से इसके पैटर्न के अनुसार ही पढ़ना है , और जो सब्जेक्ट इस परीक्षा में पूछे जाते है, उसी सब्जेक्ट के बारे में पढ़ना है । MPPSC के syllabus और Exam पैटर्न को समझने के लिए लिंक पर जाए । Link :-  https://www.pscadda.com/mppsc-exam-pattern-syllabus/

    पढ़ने का टाइम टेबल बनाए :

    अगर आप बहुत ही कम समय में MPPSC परीक्षा को पास करके अधिकारी बनना चाहते है , तो आज से ही  आपको एक अधिकारी की तरह सोचना होगा । आपको अपने जीवन और समय को मैनेज करना सीखना पड़ेगा । जब तक आप टाइम को मैनेज करना सिख लेते है , तो आप जल्दी ही सफल हो जाते है ।

    MPPSC की तैयारी करने के लिए आपको प्रतिदिन 4-6 घंटे पढ़ने की आवश्यकता होती है , अपनी दैनिक दिनचर्या में से आपको प्रतिदिन 4-6 घंटे का समय पढ़ने के लिए निकालना होगा । यह समय आप एक साथ की बजाय 2-2 घंटे के शॉर्ट के रूप में निकाले और syllabus के अनुसार पढ़ना शुरू करे ।

    अगर आप कोचिंग जाते है , तो सेल्फ पढ़ने के लिए इतना समय आपको 1 साल तक देना होगा , तभी आप mppsc प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा में सफल हो सकते है ।

    सभी विषय को detail में पढे़ :

     MPPSC ने पिछले वर्षों में अपने लेवल को बहुत अच्छे से सुधारा है , अब MPPSC प्रारम्भिक और मुख्य परिक्षा में UPSC के तर्ज पर प्रश्न बना रहा है ।

    अगर आज से 3-4 वर्षों पहले की बात करे तो MPPSC प्रारम्भिक परीक्षा को सामान्य ज्ञान की किसी एक किताब को अच्छे तरीके से पढ़कर और समझकर क्रेक किया जा सकता था , परंतु आज समय बदल गया है ।
    अब आपको पाठ्यक्रम मे वर्णित सभी विषयों का अलग – अलग बुक के माध्यम से गहन अध्ययन करना है, हर एक विषय को बारीकी से पढ़ना है ।
    फैक्ट और लाजिकल दोनों तरह के कंटेन्ट को अच्छे से तैयार करना है , क्योंकि mppsc में दोनों प्रकार के प्रश्न बनाए जाने लगे है ।
    मध्य प्रदेश से संबंधित आकडे , न्यूज , भूगोल , इतिहास , राजव्यवस्था आदी महत्वपूर्ण topics पर अधिक ध्यान देना चाहिए , क्योंकि MPPSC में MPGK का प्रतिशत सबसे अधिक हो गया है । इसके अलावा सभी विषय को पढ़ना है ।

    फैक्ट याद करे :

    MPPSC में फैक्‍ट की जरूरत अब तक प्रीलिम्‍स के लिए होती थी, लेकिन पिछले साल से मुख्‍य परीक्षा में शब्‍द सीमा को इतना कम कर दिया गया है कि अब वहीं व्‍यक्ति सफल हो सकता है, जो कम से कम शब्‍दों में अधिक से अधिक जानकारी दे सके. इसलिये अब मुख्‍य परीक्षा के लिये भी हर विषय के ज्‍यादा से ज्‍यादा फैक्‍ट याद करने की जरूरत होगी. ताकि आपका उत्‍तर दूसरे प्रतियोगी से अलग और प्रभावी दिख सके.

    प्रश्‍नों को लिखने का अभ्‍यास करे:

    MPPSC मुख्य परीक्षा के माध्यम से ही आपको पोस्ट मिलती है , और मुख्य परीक्षा आधारित होती है उत्तर लेखन पर ।  अगर आपकी लेखन शैली सही है तो आपको बहुत अच्छी रैंक मिल जाती है ।
    इसलिए आपको प्रतिदिन उत्तर लिखने का अभ्यास करना है ।
    MPPSC के प्रश्‍नों को पैटर्न को देखते हुए स्‍टूडेंटस को नए नए प्रश्‍नों को लिखने का अभ्‍यास करना चाहिये।
    ऐसे प्रश्‍नों को भी लिखने का प्रयास करना चाहिये, जो लगातार न्‍यूज कवरेज में है, लेकिन सिलेबस में नहीं।

    एक बात का ध्‍यान रखे, उन प्रश्‍नों के साम्‍प्रदायिक एंगल के बजाय एतिहासिक और करंट अफेयर्स को पढ़ना चाहिये और लिखने का प्रयास करना चाहिये।
    खासतौर पर मुख्‍य परीक्षा में इसलिए अब यह जरूरी हो गया है कि हर टॉपिक पर ज्‍यादा से ज्‍यादा नए सवालों का अनुमान लगाया जाए और उन्‍हें दूसरों से बेहतर लिखने का अभ्‍यास करना चाहिये.

    प्रतिदिन न्‍यूज पेपर पढे :

    MPPSC परीक्षा के दोनों स्‍तरों में अब करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्‍नों की संख्‍या बहुत बढ़ गई है|
    खासबात ये है कि इस परीक्षा में जो करंट अफेयर्स पूछा जाता है, उसे केवल स्‍थानीय अखबार से ही कवर किया जा सकता है, क्‍योंकि मप्र सरकार से जुड़ी खबरें केवल स्‍थानीय अखबारों में ही सबसे ज्‍यादा विस्‍तार से छपती है. इसलिए नियमित तौर पर अखबार पढे़।

    आप किसी एक अखबार का चयन कर सकते है , जैसे दैनिक जागरण , जनसत्ता , भास्कर आदि ।

    न्यूज पेपर के अलावा आपको मासिक पत्र – पत्रिकाएं भी पढे ।

    सालभर उत्‍साही बने रहे :

    MPPSC परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा होने में कई बार सालभर से ज्‍यादा का समय लग जाता है|
    लेकिन इस पूरे पीरियड में अगर प्रतियोगी एक मिनट के लिए भी ढीला पड़ गया तो वो एग्‍जाम से बाहर हो जाता है|
    ऐसे में जरूरत होती है, एक ऐसे इकोसिस्‍टम की जो आपको लगातार कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता रहे, बिना उत्‍साह के तैयारी नहीं हो सकती है|

    ग्रुप स्टडी करे :

    ज्ञान बाटने से बढ़ता है , यह कहावत बिल्कुल सत्य है , इसलिए आपको 4-5 लोगों का एक समूह बनाकर अपनी पढ़ाई करनी चाहिए , जिससे पढ़ने में मन भी लगा रहे है और एक दूसरे के माध्यम से समस्याओं का समाधान भी हो जाए ।

    निष्कर्ष Mppsc ki Taiyari Kaise Karen :

    दोस्तों उम्मीद करता हूँ , यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी । आज की पोस्ट में बताए गए तरीकों को अपनाकर आप अपनी तैयारी कर सकते है  । अगर आपको पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव है तो comment करके जरूर बताएं ।


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *