Mppsc Mains Exam Answer Writing Kaise Kare

mppsc mains men acha uttar kaise likhe

Mppsc Mains Exam Answer Writing Kaise Kare ?

Table of Contents

    Mppsc Mains Exam Answer Writing Kaise Kare हैलो दोस्तो , अगर आप Mppsc राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे है या एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने वाले है ,

    तो में आपको बता देना चाहता हूँ की Mppsc में सिलैक्ट होने का मुख्य आधार Mppsc Mains Exam या एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा होती है ।

    Mppsc मुख्य परीक्षा में 6 पेपर होते है और Mppsc मुख्य परीक्षा के सभी पेपर में Answer Writing या उत्तर लेखन करना होते है ।

    इन सभी पेपर में 2, 3, 5 और 11 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है । Mppsc Mains Exam Answer Writing Kaise Kare

    अगर कोई अभ्यर्थी mppsc mains Exam में भाग लेता है , तो उससे पहले उसे answer Writing की भरपूर प्रैक्टिस करनी चाहिए क्योकि Answer राइटिंग का एक विशेष प्रारूप होता है , नियत समय और नियत स्थान मिलता है ।

    इस प्रारूप के अनुसार सभी अभ्यार्थियों को तैयारी शुरू करनी चाहिए क्योकि Mppsc Mains परीक्षा का 90% योगदान होता है । Mppsc Mains Exam Answer Writing Kaise Kare

    आज के आर्टिकल में हम यह समझने वाले है की जो Mppsc mains Exam में टॉप करने वाले अभ्यार्थी होते है , वह किस प्रकार से उत्तर लिखते है

    और अपनी आन्सर राइटिंग में किन विशेष बातों का ध्यान रखकर उत्तर लिखना चाहिए । Mppsc Mains Exam Answer Writing Kaise Kare

    MPPSC Mains Exam में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ?

    एमपीपीएससी राज्यसेवा मुख्य परीक्षा का प्रश्न पत्र मुख्य रूप से तीन प्रकार के प्रश्नों में विभक्त रहता है :-

    2 या 3 अंक वाले (10-20 शब्दो में )अति लघु उत्तरीय

    5 अंक वाले (50 शब्द ) लघु उत्तरीय

    11 अंक वाले ( 200 शब्द  ) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

    Mppsc Mains Exam में अलग – अलग प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है , सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने  की एक प्रक्रिया होती है

    चरण 1. :- प्रश्न को समझना – सबसे पहले जब उत्तर लेखन के लिए तैयार होते है , तब आपको प्रश्न को अच्छे से पढ़कर इस बात को समझना है

    की प्रश्न किस प्रकार का है और आप इस बारे में कितना जानते है ।

    चरण 2. उत्तर की रूपरेखा तैयार करना – दिये गए प्रश्न के बारे में जीतने तथ्य आप जानते है , उसके अनुसार एक रूपरेखा तैयार करना है

    की आप इस उत्तर में कौन – कौन से तथ्य लिख सकते है और किस प्रकार लिख सकते है । रूपरेखा तैयार करना हम आगे सीखेंगे ।

    चरण 3. उत्तर लिखना – जो  रूपरेखा आपने तैयार की है , उसके अनुसार उत्तर लिखना शुरू करे ।

    चरण 4. उत्तर के प्रस्तुतीकरण को आकर्षक बनाना- साथ में इस बात का भी ध्यान रखना है आपका उत्तर पढ़ने वाले को आकर्षक लगे ,

    उत्तर में कुछ एसे शब्दो का प्रयोग होना चाहिए जो सामान्य से थोड़े अच्छे लेवल के हो । और आपको उत्तर एक के बाद एक कड़ी जोडनी चाहिए ।

    Mppsc Mains Exam Answer Writing Kaise Kare

    Mppsc में एक अच्छा उत्तर कैसे लिखा जाता है ?

    अच्छे उत्तर के लेखन में तथ्यात्मक प्रामाणिकता (ठोस तथ्य और तर्क ,मैप का उपयोग (आवश्यकता होने पर) , विज्ञान में चित्रों का उपयोग (आवश्यकता होने पर) ,

    सरकार के डाटा , आदि ) के साथ – साथ तथा उचित प्रवाह(पाठक जब पढ़ रहा हो तो उसे रुकावट न हो, सभी तथ्य एक दूसरे से जुड़े होने चाहिए अलग –अलग नही ) की आवश्यकता होती है ।

    Mppsc में उत्तर लेखन को सुंदर और प्रभावशाली बनाने के तरीके  :-

    रेखांकन करना :-     उत्तर के सबसे महत्त्वपूर्ण शब्दों तथा वाक्यों को रेखांकित करे ,

    ध्यान रखें कि रेखांकन का प्रयोग जितनी कम मात्रा करे , उसका प्रभाव उतना ही अधिक होगा।

    लिखावट सुधारना :-     आपकी लिखावट (हैंडराइटिंग) जितनी साफ-सुथरी होगी ,आपको अधिक अंक मिलने की संभावना होगी।

    अगर आपकी हैंडराइटिंग साफ नहीं है तो नुकसान होना तय है। इसलिये, अभी से कोशिश कीजिये कि हैंडराइटिंग ऐसी हो की परीक्षक आपकी लिखावट  को आसानी से पढ़ सके ।

     अपने शब्दों तथा पंक्तियों के मध्य खाली स्थान इस तरह से छोड़ें कि आपकी उत्तर-पुस्तिका आकर्षक नज़र आए।

    दो पंक्तियों के बीच में जितना गैप छोड़ते हैं, दो पैराग्राफ के बीच में उससे कुछ ज़्यादा गैप छोड़ें ताकि दूर से देखकर ही यह समझ आ जाए कि कहाँ से नया पैराग्राफ शुरू हो रहा है।

    अलग – अलग अंको के अनुसार उत्तर लेखन प्रक्रिया को समझते है ,

    Mppsc में 3 अंको के प्रश्न के उत्तर कैसे लिखे ?

    एमपीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के पेपर 1 , 2 , 3 और 4 में 3 नंबर के प्रश्न और पेपर 5 में 2 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है ।

    सामान्यत: देखा जाता है की इन प्रश्नो को पूछने का तरीका सभी पेपर में एक समान होता है जैसे कोई नाम , स्थान , योजना ,परियोजना या  शब्दावली दे दी जाती है ।

    इसलिए माना जाता है की 3 नंबर का प्रश्न परिभाषा पर आधारित होता है ।

    3 नंबर के प्रश्न का उत्तर 2-3 लाइन या 10 -20 शब्दो का होना चाहिए। इस उत्तर में आपको सटीक जवाब देना होता है । उत्तर को बिलकुल भी घुमाना नही चाहिए ।

    जैसे भूगोल से प्रश्न पूछा जाए :- नर्मदा नदी

    इस प्रकार के प्रश्न का उत्तर आपको 3 पॉइंट बनाकर लिखना है –

    • उद्गम :- अमरकंटक पहाड़ी अनुपपुर मप्र
    • लंबाई – 1312Km – मध्यप्रदेश ,गुजरात , महाराष्ट्र
    • देश की 5 वी और मध्यप्रदेश की सबसे लंबी नदी

    इतिहास से प्रश्न पूछा जाए :- मोहंजोदड़ों

    • सिंधु घाटी सभ्यता का महत्वपूर्ण स्थल
    • 1922 में राखलदास बनर्जी द्वारा खोज
    • सिंधु नदी के किनारे , लरकना जिला पाकिस्तान

    इस प्रकार पॉइंट बनाकर उत्तर लिखने से समय की बचत होगी और आप सभी फ़ैक्ट दर्शा सकते है । इस प्रकार के प्रश्नो में वाक्य बनाने पर समय की बर्बादी होती है

    और 1 मिनट में उत्तर नही लिख पाते जिस कारण बाद के प्रश्नो में समय की कमी हो सकती है ।

    एक पेपर में 3 नंबर के 30 प्रश्न होते है , प्रत्येक प्रश्न को हल करने के लिए आपको केवल 1 मिनट का समय लेना चाहिए ।

    3 नंबर के प्रश्न में पूरे के पूरे नंबर प्राप्त किए जा सकते है , यदि आपका उत्तर सटीक है , इनके द्वारा 30 मिनट में आप 90 नंबर प्राप्त कर सकते है ।

    नोट :- 3 नंबर के प्रश्नो में आपको गलत जानकारी नही देनी चाहिए , अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर याद नही हो तो उसे छोड़ दे ।

    गलत जानकारी देने से जांचकर्ता के ऊपर गलत प्रभाव पड़ता है , और वह आपके  सही प्रश्नो के भी कम नंबर देने लगता है ।

    Mppsc में 5 अंको के प्रश्नों का उत्तर कैसे लिखे ?

    एमपीपीएससी परीक्षा में 5 नंबर के प्रश्नों को 50 शब्दों में लिखना होता है इसके लिए हमे 9 लाइन का नियत स्थान दिया जाता है ।

    5 अंको के प्रश्नो का प्रारूप एकसमान नही होता है , इन प्रश्नो को अलग – अलग तरीकों से पूछा जाता है । जैसे ………………व्याख्या  करो ? , ……….समालोचना करे ?   , ……………विश्लेषण कीजिये? 

    एमपीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में 5 अंको के प्रश्नो के उत्तर कैसे लिखना है?- इसको विभिन्न चरणों के माध्यम से समझते है –

    चरण 1. प्रश्न को समझना – प्रश्न पत्र में दिये गए प्रश्न को सबसे पहले समझना है, की प्रश्न हमसे क्या जानकारी पूछना चाहता है । इसका पता प्रश्न के अंत में दिये गए प्रश्नवाचक शब्द से चलता है ।    प्रश्न के अंत में किस शब्द का प्रयोग किया गया है।

    जैसे :-

    प्रकार -1 :-

    व्याख्या करो ?/ स्पष्टीकरण दीजिये? / वर्णन करो?  /विवरण दीजिये? /स्पष्ट कीजिये / प्रकाश डालिये? इन शब्दो का प्रयोग किया जाता है , इन सभी शब्दो के का अर्थ लगभग एकसमान होता है।

     जब इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है तो अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है की वे इन प्रश्न से संबन्धित जानकारी व्यक्त करे ।

    प्रकार -2  :-

    समीक्षा करना /समालोचना करना /परीक्षा करना /परीक्षण करना /आलोचना करना / निरीक्षण करना /गुण-दोष विवेचन करना,  इन शब्दो का प्रयोग किया जाता है , इन सभी शब्दो के का अर्थ लगभग एकसमान होता है।

    जब इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है तो अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है की वे इन प्रश्न से संबन्धित तथ्य के बारे में सकरात्मक और नकारात्मक पहलुओं की जानकारी व्यक्त करे ।

    इस प्रकार के उत्तर में संतुलन बनाना आवश्यक होता है । आलोचना शब्द वाले प्रश्नो ने नकारात्मक पहलुओं को अधिक महत्व देना होता है ।

    प्रकार -3  :-

    विश्लेषण करना , जब प्रश्न में इस प्रकार के शब्दो का प्रयोग किया जाता है तो आपको प्रश्न को तथ्यात्मक पहलुओं से अलग करके तार्किक उत्तर देना चाहिए । विश्लेषण करते हुए अभ्यर्थी को अपने मन में क्या, क्यों, कैसे, कब, कहाँ, कितना जैसे संदर्भों को आधार बनाना चाहिये।

    इससे प्रश्न की मांग को समझा जा सकता है और उत्तर का प्रारूप को बनाया जा सकता है ।

    चरण – 2:-  

    उत्तर की रूपरेखा तैयार करना

    जब हम प्रश्न को अच्छे से समझ लेते है , उसके बाद समय आता है उत्तर को लिखने का प्रारूप तैयार करना ।

    अगर प्रश्न के अंत में (मुख्य बिन्दु ,अंतर , गुण और दोष , कारण आदि शब्दो) के अलावा अन्य सभी शब्दो का प्रयोग किया जाता है तो आपको उत्तर लिखने के लिए निम्नलिखित चरणों के अनुसार लिखना है –

    आपको उत्तर को 3 भागो में विभाजित करना है –

    स्टेप -1 :- प्रस्तावना / परिभाषा / भूमिका – प्रश्न से संबन्धित (1-2 लाइन में लिखे )।

    चरण -2 :- मुख्य तत्व – प्रश्न से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी ( 6 लाइन में लिखे )

    चरण -3 परिणाम / निष्कर्ष / उपसंहार  – सकारात्मक और आशावादी दृष्टिकोण के साथ उत्तर को समाप्त करना है ( 1- 2 लाइन ) ।

    इस प्रकार के प्रश्नो के उत्तर बिन्दुओं में देने से बचना चाहिए ।

    इसके अलावा आपसे प्रश्न के अंत में मुख्य बिन्दु ,अंतर , गुण और दोष , कारण आदि शब्दो के बारे में पूछा जाता है , तब आपको उत्तर मुख्य बिन्दु बनाकर लिखना है , जिससे समय की भी बचत होगी और उत्तर में सटीकता भी होगी , 5 अंक के उत्तर में कम से कम 6 बिन्दु होने आवश्यक होते है ।

    प्रत्येक पेपर में 5 अंक के 20 प्रश्न होते है  , 1 प्रश्न को हल करने का मानक समय 3 मिनट होता है , आपको 20 प्रश्नो को हल करने के लिए 1 घंटे से अधिक का समय नही लेना चाहिए ।

    Mppsc में 11 अंको के उत्तर कैसे लिखे ?

    एमपीपीएससी परीक्षा में 11 नंबर के प्रश्नों को 200 शब्दों में लिखना होता है इसके लिए हमे 44 लाइन का नियत स्थान दिया जाता है । यह प्रश्न 2 प्रश्नो का सयुंक्त रूप होता है या एक ही प्रश्न के अलग – अलग पहलू पूछे जाते है ।

    11 अंको के उत्तर लिखने का एक ही महत्वपूर्ण प्रारूप होता है उसी के आधार पर उत्तर लिखना सही माना जाता है ।  Mppsc Mains Exam Answer Writing Kaise Kare

    स्टेप -1 :- प्रस्तावना / परिभाषा / भूमिका – प्रश्न से संबन्धित (3-5 लाइन में लिखे )।

    चरण -2 :- मुख्य तत्व – प्रश्न से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी ( हेडिंग बनाकर )

    चरण -3 परिणाम / निष्कर्ष / उपसंहार  – सकारात्मक और आशावादी दृष्टिकोण के साथ उत्तर को समाप्त करना है ( 5 लाइन ) ।

    इतने बड़े निबंधनात्मक प्रश्नो को बिन्दु के आधार पर लिखना समय को खराब करता है ।

    प्रत्येक पेपर में 11 अंको के 10 प्रश्न होते है , इनको हल करने के लिए आपको कुल 90 मिनट का समय मिलता है , नियत समय में प्रश्नो को हल करने की आदत बनानी है ।Mppsc Mains Exam Answer Writing Kaise Kare

    खुल गया MPPCS मुख्य परीक्षा पास करने का राज टॉपर्स लिखते हैं ऐसे उत्तर |Answer Writing kaise kare

    #answer_writing_kaise_kare #topper_copy #mppcs #upsc Hello friends finally the secret reveals how one should write the best answer to secure the highest post in state pcs as well as in upsc .In this video Mukul sir tell us how to write the perfect answer as well as has shown the copy of his students who already selected as SDM and DM through the civil service examination.