Mppsc syllabus 2023
हैलो , दोस्तो
आज हम Mppsc Pre Exam 2023 और Mppsc Mains Exam 2023 के सिलेबस के बारे में चर्चा करने वाले है । अगर आप एमपीपीएससी pre 2023 और Mppsc Mains 2023 की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है तो आपको Mppsc 2023 के Syllabus को समझना बहुत ही जरूरी है ।
hello friends
Today we are going to discuss about the syllabus of Mppsc Pre Exam 2023 and Mppsc Mains Exam 2023. If you want to appear in the MPPSC pre 2023 and Mppsc Mains 2023 exams, then it is very important for you to understand the Mppsc 2023 Syllabus.
Mppsc Prelims Exam 2023 Syllabus , mppsc 2023 प्रारम्भिक परीक्षा सिलेबस :-
Mppsc 2023 में Mppsc State Service और Mppsc Forest Service Exam की prelims यानि प्रारम्भिक परीक्षा एक साथ आयोजित की जाती है , इसलिए Mppsc 2023 राज्य सेवा और एमपीपीएससी 2023 वन सेवा परीक्षा का सिलैबस एकसमान है । इस परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र होते है , प्रथम प्रश्न पत्र में मध्यप्रदेश , भारत और विश्व के सामान्य ज्ञान के साथ विज्ञान , कंप्युटर और संविधान और अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है , जिनको विषयानुसार 10 इकाई मे विभाजित किया गया है ।
In Mppsc 2023, prelims i.e. preliminary exam of Mppsc State Service and Mppsc Forest Service Exam are conducted together, so the syllabus of Mppsc 2023 State Service and Mppsc 2023 Forest Service Exam is the same. There are 2 question papers in this exam, in the first question paper, along with general knowledge of Madhya Pradesh, India and the world, questions related to science, computer and constitution and economy are asked, which are divided into 10 units according to the subject.
Mppsc 2023 पेपर -1 सिलैबस , Mppsc 2023 Paper –1 Syllabus : –
Mppsc prelims 2023 Syllabus Unit-1 इकाई -1 | मध्य प्रदेश का इतिहास , संस्कृति और साहित्य History, Culture and Literature of Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश के इतिहास की प्रमुख घटनाएँ एवं प्रमुख राजवंश।स्वतन्त्रता आन्दोलन में मध्यप्रदेश का योगदान।मध्य प्रदेश की प्रमुख कला और मूर्तिकला।मध्य प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ और बोलियाँ।मध्य प्रदेश के प्रमुख त्यौहार, लोक संगीत, लोक कलाएँ और लोक साहित्य।मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण साहित्यकार और उनका साहित्य।मध्य प्रदेश के धार्मिक और पर्यटन स्थल।मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण जनजातीय व्यक्तित्व।• Major events and major dynasties in the history of Madhya Pradesh.• Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement.• Major Art and Sculpture of Madhya Pradesh.• Major tribes and dialects of Madhya Pradesh.• Major festivals, folk music, folk arts and folk literature of Madhya Pradesh.• Important writers of Madhya Pradesh and their literature.• Religious and tourist places of Madhya Pradesh.• Important Tribal Personalities of Madhya Pradesh. |
Mppsc prelims 2023 Syllabus Unit-2 इकाई -2 | भारत का इतिहास history of India | प्राचीन और मध्यकालीन भारत की प्रमुख विशेषताएं, घटनाएँ और उनकी प्रशासनिक, सामाजिक और आर्थिक व्यवस्थाएँ।19वीं और 20वीं सदी में सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन।स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता के लिए भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।स्वतंत्रता के बाद भारत का एकीकरण और पुनर्गठन• Major features, events and their administrative, social and economic systems of ancient and medieval India.• Social and religious reform movements in the 19th and 20th centuries.• Freedom Struggle and Indian National Movement for Independence.• Integration and reorganization of India after independence |
Mppsc prelims 2023 Syllabus Unit-3 इकाई -3 | मध्य प्रदेश का भूगोल Geography of Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश के वन, वनोपज, वन्य जीव, नदियाँ, पर्वत एवं पर्वत श्रृंखलाएँ। मध्य प्रदेश की जलवायु। मध्य प्रदेश के प्राकृतिक और खनिज संसाधन।मध्य प्रदेश में परिवहन मध्य प्रदेश में प्रमुख सिंचाई और विद्युत परियोजनाएँ। मध्य प्रदेश में कृषि, पशुपालन और कृषि आधारित उद्योग।• Forests, forest produce, wildlife, rivers, mountains and mountain ranges of Madhya Pradesh.• Climate of Madhya Pradesh.• Natural and mineral resources of Madhya Pradesh.• Transport in Madhya Pradesh• Major irrigation and power projects in Madhya Pradesh.• Agriculture, animal husbandry and agro-based industries in Madhya Pradesh. |
Mppsc prelims 2023 Syllabus Unit-4 इकाई –4 | विश्व और भारत का भूगोल Geography of the world and India | भौतिक भूगोल: भौतिक विशेषताएं और प्राकृतिक क्षेत्र।प्राकृतिक संसाधन: वन, खनिज संसाधन, जल, कृषि, वन्यजीव, राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य/सफारी।सामाजिक भूगोल: जनसंख्या संबंधी जनसांख्यिकी (जनसंख्या वृद्धि, आयु, लिंग अनुपात, साक्षरता)।आर्थिक भूगोल: प्राकृतिक और मानव संसाधन (उद्योग, परिवहन के साधन)।दुनिया के महाद्वीप/देश/महासागर/नदियां/पहाड़।विश्व के प्राकृतिक संसाधन।पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा संसाधन।• Physical Geography: Physical features and natural regions.• Natural Resources: Forests, Mineral Resources, Water, Agriculture, Wildlife, National Parks/Sanctuaries/Safari.• Social Geography: Demographics of population (population growth, age, sex ratio, literacy).• Economic Geography: Natural and Human Resources (Industries, Means of Transport).• Continents/Countries/Oceans/Rivers/Mountains of the world.• Natural resources of the world.• Conventional and non-conventional energy resources. |
Mppsc prelims 2023 Syllabus Unit–5 इकाई –5 | मध्यप्रदेश की राजव्यवस्था और अर्थव्यवस्था Polity and Economy of Madhya Pradesh | राज्यपाल , मंत्रिमंडल, विधानसभा और उच्च न्यायालय पंचायती राज और नगरीय प्रशासन जनगणना आर्थिक विकास उद्योग कल्याणकारी योजनाएं • Governor, Cabinet, Legislative Assembly and High Court• Panchayati Raj and Urban Administration• Census• Economic Development• Industry• Welfare Schemes |
Mppsc prelims 2023 Syllabus Unit–6 इकाई –6 | संविधान , सरकार और भारतीय अर्थव्यवस्था Constitution, Government and Indian Economy | गवर्नमेंट इंडिया एक्ट 1919 और 1935।संविधान सभा।संघ की कार्यकारिणी, राष्ट्रपति और संसद।नागरिकों के मौलिक अधिकार और कर्तव्य और राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत।संवैधानिक संशोधन।सर्वोच्च न्यायालय और न्यायिक प्रणाली।भारतीय अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और विदेश व्यापार, आयात और निर्यात।वित्तीय संस्थान- भारतीय रिजर्व बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक, भारतीय सुरक्षा और विनिमय बोर्ड (सेबी), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान।• Government of India Act 1919 and 1935.• constituent Assembly.• Union Executive, President and Parliament.• Fundamental rights and duties of citizens and Directive Principles of State Policy.• constitutional amendment.• Supreme Court and Judicial System.• Indian Economy, Industrial Development and Foreign Trade, Imports and Exports.• Financial Institutions- Reserve Bank of India, Nationalized Banks, Security and Exchange Board of India (SEBI), National Stock Exchange (NSE), Non-Banking Financial Institutions. |
Mppsc prelims 2023 Syllabus Unit–7 इकाई –7 | विज्ञान और पर्यावरण science and environment | विज्ञान के मूल सिद्धांत।महत्वपूर्ण भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान और उनकी उपलब्धियां, उपग्रह और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी।पर्यावरण और जैव विविधता।पारिस्थितिकीय प्रणाली।पोषण, भोजन और पोषक तत्व।मानव शरीर।कृषि उत्पाद प्रौद्योगिकी।खाद्य प्रसंस्करण।स्वास्थ्य नीति और कार्यक्रम।प्रदूषण, प्राकृतिक आपदाएं और प्रबंधन।• Basic principles of science.• Important Indian Scientific Research Institutions and their achievements, satellite and space technology.• Environment and Biodiversity.• ecological system.• Nutrition, food and nutrients.• Human body.• Agricultural Product Technology.• Food Processing.• Health Policy and Programs.• Pollution, natural calamities and management. |
Mppsc prelims 2023 Syllabus Unit–8 इकाई –8 | वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय घटनायें Current International and National Events | महत्वपूर्ण व्यक्तित्व और स्थान।प्रमुख ईवेंट।भारत और मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण खेल संस्थान, खेल प्रतियोगिताएं और पुरस्कार।• Important personalities and places.• major events.• Important sports institutes, sports competitions and awards of India and Madhya Pradesh. |
Mppsc prelims 2023 Syllabus Unit–9 इकाई –9 | सूचना एवं संचार तकनीक information Communication Technology | इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी। रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा। ई-गवर्नेंस। इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग साइट्स। ई-कॉमर्स।• Electronics, Information and Communication Technology.• Robotics, Artificial Intelligence and Cyber Security.• E-governance.• Internet and social networking sites.• E-commerce. |
Mppsc prelims 2023 Syllabus Unit–10 इकाई –10 | राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संवैधानिक / सांविधिक निकाय National and Regional Constitutional/Statutory Bodies | भारत चुनाव आयोग।राज्य चुनाव आयोग।संघ लोक सेवा आयोग।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग।नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक।नीति आयोग।मानव अधिकार आयोग।महिला आयोग।बाल संरक्षण आयोग।अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग।पिछड़ा वर्ग आयोग।सूचना आयोग।सतर्कता आयोग।नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल।खाद्य संरक्षण आयोग आदि• Election Commission of India.• State Election Commission.• Union Public Service Commission.• Madhya Pradesh Public Service Commission.• Comptroller and Auditor General.• Policy Commission.• Human Rights Commission.• Women’s Commission.• Child Protection Commission.• Scheduled Castes and Scheduled Tribes Commission.• Backward Classes Commission.• Information Commission.• Vigilance Commission.• National Green Tribunal.• Food Protection Commission etc. |
Mppsc Prelims 2023 द्वितीय प्रश्न पत्र , MPPSC Prelims Syllabus 2023 :-
Mppsc 2023 राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा पाठ्यक्रम
द्वितीय प्रश्न पत्र • सामान्य अभिरूचि परीक्षण –
1. बोधगम्यता
2. संचार कौशल सहित अंतर वैयक्तिक कौशल
3. तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
4. निर्णय लेना एवं समस्या समाधान
5. सामान्य मानसिक योग्यता
6. आधारभूत संख्ययन (संख्याएँ एवं उनके संबंध विस्तार क्रम आदि दसवीं कक्षा का स्तर)
ऑकडों का निर्वाचन (चार्ट, ग्राफ तालिका, आँकड़ों की पर्याप्तता आदि दसवीं कक्षा का (स्तर)
7. हिन्दी भाषा में बोधगम्यतां कौशल (दसवीं कक्षा का स्तर )
टिप्पणी :-दसवीं कक्षा के स्तर के हिन्दी भाषा के बोधगम्यता कौशल से संबंधित प्रश्नों का परीक्षण, प्रश्नपत्र में केवल हिन्दी भाषा के उद्धरणों के माध्यम से अंग्रेजी अनुवाद उपलब्ध कराए बिना किया जाएगा।
Mppsc 2023 State Service (Preliminary) Exam Syllabus
Paper II • General Aptitude Test –
1. Comprehension
2. Interpersonal skills including communication skills
3. Logical Skills & Analytical Ability
4. Decision Making and Problem Solving
5. General Mental Ability
6. Basic Numeracy (numbers and their relation expansion order etc. 10th class level)
Data Selection (Charts, Graph Table, Data Sufficiency etc.) of Class X (Level)
7. Comprehension skill in Hindi language (Class X level)
Note :- Questions relating to Comprehension skill of Hindi language of Class X level will be tested in the question paper only through extracts from Hindi language without providing English translation.
MPPSC 2023 Syllabus State Service Mains Exam
MPPSC 2023 सिलेबस राज्य सेवा मुख्य परीक्षा :-
MPPSC 2023 राज्य सेवा लिए मुख्य परीक्षा, प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है , इस परीक्षा में मध्यप्रदेश , भारत और विश्व के सामान्य ज्ञान के साथ विज्ञान , कंप्युटर और संविधान और अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है , जिनको विषयानुसार 6 भागों मे विभाजित किया गया है ।
Mppsc 2023 Syllabus सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र – I ( इतिहास और भूगोल )
भाग -1 इतिहास
Mppsc 2023 Syllabus General Studies Question Paper – I ( History & Geography )
Part-1 History
Mppsc 2023 Mains Paper -1 , Part A इकाई-1 unit 1
भारतीय इतिहास- भारत का राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक इतिहास हडप्पा सभ्यता से 10 वी शताब्दी तक।
Indian History – Political, Economic, Social and Cultural History of India from Harappan Civilization to 10th Century.
Mppsc 2023 Mains Paper -1 , Part A इकाई-2 Unit – 2
• 11 वीं से 18 वीं शताब्दी तक भारत का राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक इतिहास |
• मुगल शासक और उनका प्रशासन, मिश्रित संस्कृति का अभ्युद्य ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था एवं समाज पर प्रभाव ।
• Political, economic, social and cultural history of India from 11th to 18th century.
• Mughal rulers and their administration, emergence of composite culture, impact of British rule on Indian economy and society.
Mppsc 2023 Mains Paper -1 , Part A इकाई-3 Unit – 3
• ब्रिटिश उपनिवेश के प्रति भारतीयों की प्रतिक्रिया कृषक एवं आदिवासियों का विह प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन संग्राम भारतीय पुनर्जागरण राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन 1 एवं इसके नेतृत्वकर्ता
• गणतंत्र के रूप में भारत का उदय, राज्यों का पुनर्गठन, मध्यप्रदेश का स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् के प्रमुख घटनाएँ।
• Indian response to British colonialism First freedom struggle of peasants and tribals Indian renaissance National freedom movement 1 and its leaders
• Emergence of India as a republic, reorganization of states, major events after independence of Madhya Pradesh.
Mppsc 2023 Mains Paper -1 , Part A इकाई – 4 Unit -4
• मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन।
• भारतीय सांस्कृतिक विरासत (मध्यप्रदेश के विशेष संदर्भ में) प्राचीन काल से आधुनिक काल तक विभिन्न कला प्रारूपों, साहित्य पर्व (उत्सव) एवं वास्तुकला के प्रमुख पक्ष।
• म.प्र. में विश्व धरोहर स्थल एवं पर्यटन ।
• Freedom Movement in Madhya Pradesh.
• Indian cultural heritage (with special reference to Madhya Pradesh) from ancient to modern times, various art forms, literary festivals and major aspects of architecture.
• M.P. In World Heritage Sites and Tourism.
Mppsc 2023 Mains Paper -1 , Part A इकाई- 5 Unit – 5
• मध्यप्रदेश की प्रमुख रियासतें :- गोंडवाना बुन्देली, बधेली, होल्कर सिंधिया एव भोपाल रियासत (प्रारंभ से स्वतंत्रता प्राप्ति तक)।
* वर्तमान प्रदेश के भौगोलिक संदर्भ में।
• Major princely states of Madhya Pradesh :- Gondwana Bundeli, Badheli, Holkar Scindia and Bhopal princely states (from the beginning till independence).
* In the geographical context of the present state.
Mppsc 2023 Syllabus सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र – I ( इतिहास और भूगोल )भाग -2 भूगोल
Mppsc 2023 Syllabus General Studies Question Paper – I ( History & Geography ) Part-2 Geography
Mppsc 2023 Mains Paper -1 , Part B Unit -1 इकाई-1
विश्व का भूगोल
• प्रमुख भौतिक लक्षण :- पर्वत, पठार, मैदान, नदियों, झीलें एवं हिमनद ।
• प्रमुख भौगोलिक घटनाएँ:- भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी क्रिया, चक्रवात।
• विश्व की जलवायु : जलवायु एवं ऋतुएँ, वर्षा का वितरण एवं जलवायु प्रदेश. जलवायु परिवर्तन एवं उसके प्रभाव।
world geography
• Major physical features :- Mountains, plateaus, plains, rivers, lakes and glaciers.
• Major Geographical Events:- Earthquake, Tsunami, Volcanic activity, Cyclone.
• Climate of the world: Climate and seasons, distribution of rainfall and climatic regions. Climate change and its effects.
Mppsc 2023 Mains Paper -1 , Part B Unit -2 इकाई-2
भारत का भूगोल
•प्रमुख भौतिक स्वरूप :- पर्वत, पठार, मैदान, नदियाँ, झीलें एवं हिमनद । भारत के भू-आकृतिक प्रदेश ।
• जलवायु :- मानसून की उत्पत्ति, एल नीनों, जलवायु एवं ऋतुएँ, वर्षा का वितरण एवं जलवायु प्रदेश |
• प्राकृतिक संरधन प्रकार एवं उपयोग
(क) जल, वन, मृदा
(ख) शैल एवं खनिज • जनसंख्या:- वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात साक्षरता, प्रवास, ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या ।
• खाद्य प्रसंस्करण एवं संबंधित उद्योगः- संभावनाएँ एवं महत्त्व, उद्योगों का स्थानीयकरणं उद्योग की पूर्ववर्ती एवं अवंती आवश्यकताएँ मांग- पूर्ति श्रंखला प्रबंधन।
Geography of India
• Major physical features :- Mountains, plateaus, plains, rivers, lakes and glaciers. Geomorphic regions of India.
• Climate :- Origin of monsoon, El Nino, climate and seasons, distribution of rainfall and climatic regions.
• Natural resources types and uses
(a) water, forest, soil
(B) Rocks and Minerals • Population:- Growth, distribution, density, sex ratio, literacy, migration, rural and urban population.
• Food processing and related industries:- Prospects and importance, localization of industries, antecedent and avant-garde needs of the industry, demand-supply chain management.
Mppsc 2023 Mains Paper -1 , Part B Unit -3 इकाई 3
मध्यप्रदेश का भूगोल
• प्रमुख भूआकारिकी (Geomorphic) प्रदेश- नर्मदा घाटी एवं मालवा पठार के विशेष संदर्भ में।
• प्राकृतिक वनस्पति एवं जलवायु ।
• मृदा:- मृदा के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक गुण, मृदा प्रसंस्करण एवं मृदा निर्माण, मृदा क्षरण एवं हास की समस्याएँ ।
• समस्याग्रस्त मृदा एवं उसके परिष्कार के तरीके।
• जलग्रहण आधार पर मृदा संरक्षण नियोजन |
• खनिज एवं ऊर्जा संसाधनः- प्रकार वितरण एवं उपयोग।
• प्रमुख उद्योग – कृषि उत्पाद, वन एवं खनिज आधारित उद्योग । • राज्य की जनजातियाँ- आपदाग्रस्त जनजातियों के विशिष्ट संदर्भ में।
Geography of Madhya Pradesh
• Major Geomorphic Regions – with special reference to Narmada Valley and Malwa Plateau.
• Natural vegetation and climate.
• Soil:- Physical, chemical and biological properties of soil, soil processing and soil formation, problems of soil erosion and degradation.
• Problematic soil and its reclamation methods.
• Soil conservation planning on watershed basis.
• Mineral and Energy Resources:- Types, Distribution and Uses.
• Major industries – agricultural products, forest and mineral based industries. • Tribes of the State – with special reference to the endangered tribes.
Mppsc 2023 Mains Paper -1 , Part B Unit -4 इकाई -4
जल एवं आपदा प्रबंधन
• पेयजल आपूर्ति जल की अशुद्धि के कारण एवं गुणवत्ता प्रबंधन।
• जल प्रबंधन।
• भू-जल एवं जल संग्रहण |
• प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाएँ आपदा प्रबंधन की अवधारणाएँ एवं विस्तार की संभावनाएँ, विशिष्ट खतरे एवं उनका शमन ।
• सामुदायिक योजना :- संसाधन मानचित्रण, राहत एवं पुनर्वास, निरोधक एवं प्रशासनिक उपाय, सुरक्षित निर्माण, वैकल्पिक संचार एवं जीवन रक्षा हेतु दक्षता ।
Water and Disaster Management
• Reasons for impurity of drinking water supply water and quality management.
• water management.
• Ground water and water storage.
• Concepts and possibilities of expansion of natural and man-made disasters, disaster management, specific hazards and their mitigation.
• Community Planning:- Resource mapping, relief and rehabilitation, preventive and administrative measures, safe construction, alternative communication and skills for survival.
Mppsc 2023 Mains Paper -1 , Part B Unit -5 इकाई-5
भूगोल की आधुनिक तकनीक
• सुदूर संवेदन- सिद्धान्त, विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम, घटक. उपग्रहों के प्रकार, सुदूर संवेदन का उपयोग।
• जी. आय. एस. (भौगोलिक सूचना प्रणाली) – घटक एवं उपयोग।
• जी.पी.एस. (भौगोलिक पोज़िशनिंग सिस्टम) आधारभूत संकल्पना एवं उपयोग।
modern techniques of geography
• Remote Sensing- Principles, Electromagnetic Spectrum, Components. Types of satellites, uses of remote sensing.
• Yes. revenue. s. (Geographic Information System) – Components and uses.
• GPS (Geographical Positioning System) Basic concepts and uses.
Mppsc 2023 Syllabus सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र – II , भाग -1 संविधान, शासन व्यवस्था, राजनैतिक एवं प्रशासनिक संरचना
Mppsc 2023 Syllabus General Studies Question Paper – II, Part-1 Constitution, Governance, Political and Administrative Structure
Mppsc 2023 Mains Paper -2 , Part A , Unit – 1 , इकाई-1
• भारतीय संविधान:- निर्माण, विशेषताएँ, मूल ढाँचा एवं प्रमुख संशोधन ।
• वैचारिक तत्व:- उद्देशिका मूल अधिकार, राज्य के नीति निदेशक तत्व मूल कर्तव्य ।
• संघवाद केन्द्रः- राज्य संबंध, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, न्यायिक पुनरावलोकन, न्यायिक सक्रियता, लोक अदालत एवं जनहित याचिका ।
• Constitution of India:- Creation, features, basic structure and major amendments.
• Ideological elements:- Preamble Fundamental Rights, Directive Principles of State Policy Fundamental Duties.
Federalism Centre:- State Relations, Supreme Court, High Court, Judicial Review, Judicial Activism, Lok Adalat and Public Interest Litigation.
Mppsc 2023 Mains Paper -2 , Part A , Unit – 2 , इकाई-2
• भारत निर्वाचन आयोग नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक, संघ लोक सेवा आयोग, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एवं नीति आयोग,
• भारतीय राजनीति में जाति, धर्म, वर्ग, नृजातीयता, भाषा एवं लिंग की भूमिका, भारतीय राजनीति में राजनीतिक दल एवं मतदान व्यवहार, सिविल सोसायटी एवं जन आंदोलन, राष्ट्रीय अखंडता तथा सुरक्षा से जुड़े मुद्दे ।
• Election Commission of India Comptroller and Auditor General, Union Public Service Commission, Madhya Pradesh Public Service Commission and Policy Commission,
• Role of caste, religion, class, ethnicity, language and gender in Indian politics, political parties and voting behavior in Indian politics, civil society and mass movements, issues related to national integration and security.
Mppsc 2023 Mains Paper -2 , Part A , Unit – 3 , इकाई 3
• संविधान के 73 वें एवं 74 वें संशोधन के संदर्भ में जनभागीदारी एवं स्थानीय शासन ।
• जवाबदेही एवं अधिकार- प्रतिस्पर्धा आयोग, उपभोक्ता फोरम, सूचना आयोग, महिला आयोग, मानव अधिकार आयोग अजा/अजजा / अपिव आयोग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग |
• लोकतंत्र की विशेषताएँ:- राजनीतिक प्रतिनिधित्व, निर्णय प्रक्रिया में नागरिकों की भागीदारी।
• समुदाय आधारित संगठन (CBO). गैर सरकारी संगठन (NGO) एवं स्व-सहायता समूह (SHG)।
• मीडिया की भूमिका एवं समस्याएँ (इलेक्ट्रानिक प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया)
• Public participation and local government in the context of 73rd and 74th amendment of the constitution.
• Accountability and Rights – Competition Commission, Consumer Forum, Information Commission, Women’s Commission, Human Rights Commission, SC/ST/OBC Commission, Central Vigilance Commission.
• Features of Democracy:- Political representation, participation of citizens in the decision making process.
• Community Based Organization (CBO). Non-Governmental Organizations (NGOs) and Self-Help Groups (SHGs).
• Role and problems of media (Electronic print and social media)
Mppsc 2023 Mains Paper -2 , Part A , Unit – 4 , इकाई –4
भारतीय राजनीतिक विचारक
कौटिल्य महात्मा गाँधी जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, राममनोहर लोहिया, डॉ.बी.आर. अम्बेडकर, दीनदयाल उपाध्याय, जयप्रकाश नारायण ।
Indian political thinker
Kautilya Mahatma Gandhi Jawaharlal Nehru, Sardar Vallabhbhai Patel, Ram Manohar Lohia, Dr.B.R. Ambedkar, Deendayal Upadhyay, Jayaprakash Narayan.
Mppsc 2023 Mains Paper -2 , Part A , Unit – 5 , इकाई-5
• प्रशासन एवं प्रबंधन:- अर्थ, प्रकृति एवं महत्त्व विकसित एवं विकासशील समाजों में लोक प्रशासन की भूमिका एक विषय के रूप में लोक प्रशासन का विकास, नवीन लोक प्रशासन, लोक प्रशासन के सिद्धांत ,अवधारणाएँ शक्ति, सत्ता प्राधिकारी, उत्तरादायित्व एवं प्रत्यायोजन (Delegation) ।
• संगठन के सिद्धांत, पदसोपान, नियंत्रण का क्षेत्र एवं आदेश की एकता
• लोक प्रबंधन के नवीन आयाम, परिवर्तन का प्रबंधन एवं विकास प्रशासन ।
• Administration and Management:- Meaning, Nature and Importance, Role of Public Administration in Developed and Developing Societies, Development of Public Administration as a Discipline, New Public Administration, Principles of Public Administration, Concepts, Power, Authority, Responsibility and Delegation ).
• Principles of Organization, Hierarchy, Span of Control and Unity of Command
• New Dimensions of Public Management, Management of Change and Development Administration.
Mppsc 2023 Syllabus द्वितीय प्रश्न पत्र (खण्ड-ब) अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र
Mppsc 2023 Syllabus Second Question Paper (Part-B) Economics and Sociology
Mppsc 2023 Mains Paper -2 , Part B , Unit – 1, इकाई-1
● भारत में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के मुद्दे एवं पहल
● भारत में राष्ट्रीय आय की गणना।
• भारतीय रिजर्व बैंक एवं व्यापारिक बैंकों के कार्य, वित्तीय समावेशन, मौद्रिक नीति।
• अच्छी कर प्रणाली की विशेषताएँ प्रत्यक्ष कर एवं अप्रत्यक्ष कर सब्सिडी, नकद लेन देन, राजकोषीय नीति ।
• लोक वितरण प्रणाली भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान प्रवृतियों एवं चुनौतियाँ, गरीबी, बेरोजगारी एवं क्षेत्रीय असंतुलन।
● भारत का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार एवं भुगतान संतुलन, विदेशी पूँजी की भूमिका, बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, आयात-निर्यात नीति अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक, विश्व व्यापार संगठन, आसियान, सार्क, नाफ्टा एवं ओपेक ।
● Issues and Initiatives in Agriculture, Industry and Service Sector in India
● Calculation of National Income in India.
• Functions of Reserve Bank of India and Commercial Banks, Financial Inclusion, Monetary Policy.
• Characteristics of a good tax system Direct tax and indirect tax subsidies, cash transactions, fiscal policy.
• Public Distribution System, current trends and challenges of the Indian economy, poverty, unemployment and regional imbalances.
● India’s International Trade and Balance of Payments, Role of Foreign Capital, Multinational Companies, Foreign Direct Investment, Import-Export Policy, International Monetary Fund, World Bank, Asian Development Bank, World Trade Organisation, ASEAN, SAARC, NAFTA and OPEC.
Mppsc 2023 Mains Paper -2 , Part B , Unit – 2 , इकाई-2
मध्यप्रदेश के संदर्भ में :-
• प्रमुख फसलें, कृषि जोत क्षेत्र एवं फसल प्रतिरूप, फसलों के उत्पादन एवं वितरण का भौतिक एवं सामाजिक पर्यावरणीय प्रभाव, बीज एवं खाद की गुणवत्ता एवं आपूर्ति से जुड़े मुद्दे कृषि के तरीके, उद्यानिकी, मुर्गीपालन, डेरी, मछली एवं पशुपालन आदि के मुद्दे एवं समस्याएँ, कृषि उत्पादन, परिवहन, भण्डारण एवं विपणन से संबंधित समस्याएँ एवं चुनौतियाँ।
• कृषि की कल्याणकारी योजनाएँ।
• सेवा क्षेत्र का योगदान
• मध्यप्रदेश का आधारभूत ढाँचा एवं संसाधन ।
• मध्यप्रदेश का जनांकिकी परिदृश्य और मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव।
• औद्योगिक क्षेत्र, संवृद्धि, प्रवृतियाँ एवं चुनौतियाँ।
• कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता, मानव संसाधन का नियोजन एवं उत्पादकता, रोजगार के विभिन्न चलन ( ट्रेंड्स) ।
With reference to Madhya Pradesh: –
• Major crops, agricultural holding area and cropping pattern, physical and social environmental impact of production and distribution of crops, issues related to quality and supply of seeds and fertilizers, methods of agriculture, issues of horticulture, poultry, dairy, fish and animal husbandry etc. and Problems and challenges related to agricultural production, transportation, storage and marketing.
• Welfare schemes of agriculture.
• Contribution of service sector
• Infrastructure and resources of Madhya Pradesh.
• Demographic scenario of Madhya Pradesh and its impact on the economy of Madhya Pradesh.
• Industrial Sectors, Growth, Trends and Challenges.
• Availability of skilled human resources, planning and productivity of human resources, various trends in employment.
Mppsc 2023 Mains Paper -2 , Part B , Unit – 3 , इकाई 3
मानव संसाधन विकास
• शिक्षा:- प्रारंभिक शिक्षा, उच्चशिक्षा एवं तकनीकी एवं चिकित्सकीय शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा की गुणवत्ताएँ, बालिकाओं की शिक्षा ।
• निम्नलिखित वर्गों से संबंधित सामाजिक मुद्दे एवं उनके कल्याणकारी कार्यक्रम :– निःशक्त वर्ग, वृद्धजन, बालक, महिलाएँ, सामाजिक रूप से वंचित वर्ग, विकास परियोजनाओं के फलस्वरूप विस्थापित वर्ग ।
Human Resource Development
• Education:- Primary education, higher education and technical and medical education, quality of professional education, education of girls.
• Social issues related to the following classes and their welfare programs :– Disabled class, old people, children, women, socially deprived class, displaced class as a result of development projects.
Mppsc 2023 Mains Paper -2 , Part B , Unit – 4 , इकाई –4
• सामाजिक समरसता के घटक, सभ्यता और संस्कृति की अवधारणा भारतीय संस्कृति की विशेषताएँ संस्कार विविध संदर्भ वर्ण व्यवस्था आश्रम पुरुषार्थ चतुष्ट्य धर्म व मंत-पंथों का समाज पर प्रभाव, विवाह की पद्धतियाँ।
• सामुदायिक विकास कार्यक्रम, प्रसार शिक्षा, पंचायतीराज सामुदायिक विकास में गैर सरकारी संगठनों (NGO) की भूमिका, स्वसेवा के क्षेत्र में ग्रामीण विकास की नवीनप्रवृत्तियाँ, कुटुम्ब न्यायालयः।
• Components of social harmony, concept of civilization and culture, characteristics of Indian culture, Sanskar, various contexts, caste system, Ashram, Purusharth, Chatushtya, influence of religions and cults on society, methods of marriage.
• Community Development Programme, Extension Education, Role of Non-Governmental Organizations (NGOs) in Panchayati Raj Community Development, New trends in rural development in the field of self-service, Family Court:.
Mppsc 2023 Mains Paper -2 , Part B , Unit – 5 , इकाई-5
● जनसंख्या और स्वास्थ्य समस्याएं, स्वास्थ्य शिक्षा एवं सशक्तिकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जनसंख्या नियंत्रण। • मध्यप्रदेश में जनजातियों की स्थिति, सामाजिक संरचना, रीति-रिवाज, मान्यताएँ, विवाह, नातेदारी, धार्मिक विश्वास व परंपराएँ, जनजातियों में प्रचलित पर्व व उत्सव।
• महिला शिक्षा, पारिवारिक स्वास्थ्य, जन्म-मृत्यु समंक, कुपोषण के कारण और प्रभाव, पूरक पोषण हेतु शासकीय कार्यक्रम प्रतिरक्षा के क्षेत्र में तकनीकी दखल-प्रतिरक्षण,संक्रामक और असंक्रामक बीमारियों के उपचार |
• विश्व स्वास्थ्य संगठन- उद्देश्य, संरचना, कार्य एवं कार्यक्रम ।
● Population and health problems, health education and empowerment, family welfare programmes, population control. • Status of tribes in Madhya Pradesh, social structure, customs, beliefs, marriage, kinship, religious beliefs and traditions, festivals and festivals prevailing in tribes.
• Women’s education, family health, birth-death statistics, causes and effects of malnutrition, government programs for supplementary nutrition, technical intervention in the field of immunity-immunization, treatment of infectious and non-infectious diseases.
• World Health Organisation- Objectives, structure, functions and programmes.
Mppsc 2023 Syllabus तृतीय प्रश्न पत्र विज्ञान एवं तकनीकी
Mppsc 2023 Syllabus Third Question Paper Science & Technical
Mppsc 2023 Mains Paper -3, Unit – 1 , इकाई-1
• कार्य बल एवं ऊर्जाः- गुरुत्वाकर्षण बल, घर्षण, वायुमंडलीय दबाव एवं कार्य । • इकाइयाँ और माप, दैनिक जीवन के उदाहरणं ।
• गति, वेग, त्वरण
• ध्यनिः- परिभाषा, प्रसार का माध्यम, श्रव्य और अश्रव्य ध्वनि, शोर और संगीत। ध्वनि संबंधित शब्दावली आयाम तरंग लंबाई, कंपन की आवृत्ति ।
• विद्युतः विभिन्न प्रकार के सेल, परिपथ । • चुंबक- गुण, कृत्रिम चुंबक का निर्माण एवं उपयोग।
• प्रकाश:- परावर्तन, अपवर्तन, दर्पण एवं लेंस, प्रतिबिंब निर्माण ।
• ऊष्मा:- ताप भापन, थर्मामीटर, ऊष्मा का रूपान्तरण।
• Work force and energy:- Gravitational force, friction, atmospheric pressure and work. • Units and Measurements, examples from daily life.
• Speed, Velocity, Acceleration
Dhyani: Definition, medium of propagation, audible and inaudible sound, noise and music. Sound related terms amplitude, wave length, frequency of vibration.
• Electricity: Different types of cells, circuits. • Magnets- Properties, construction and uses of artificial magnets.
• Light:- Reflection, refraction, mirrors and lenses, image formation.
• Heat:- Temperature Evaporation, Thermometer, Transformation of heat.
Mppsc 2023 Mains Paper -3, Unit – 2 , इकाई-2
● तत्व, यौगिक और मिश्रण:- परिभाषा, रासायनिक प्रतीक, गुण, पृथ्वी पर उपलब्धता ।
• पदार्थ, धातुएँ और अधातुएँ आवर्त सारणी एवं आवर्तता । • परमाणु परमाणु संरचना, संयोजकता, बंध, परमाणु-संलयन और विखंडन ।
• अम्ल, क्षार और लवण, पीएच. मान सूचक । • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन।
• दैनिक जीवन में रसायन
● Elements, Compounds and Mixtures:- Definition, Chemical Symbol, Properties, Availability on Earth.
• Matter, metals and non-metals Periodic table and periodicity. • Nuclear-nuclear structure, valency, bonding, nuclear-fusion and fission.
• Acids, Bases and Salts, pH. value indicator. • Physical and chemical changes.
• Chemistry in daily life
Mppsc 2023 Mains Paper -3, Unit – 3 , इकाई 3
• सूक्ष्मजीव एवं जैविक कृषि
• कोशिका संरचना एवं कार्य जन्तुओं एवं पौधों का वर्गीकरण।
• पौधों, पशुओं एवं मनुष्यों में पोषण, संतुलित आहार, विटामिन, हीनताजन्य रोग, हार्मोन्स, मानव शरीर के अंग, संरचना एवं कार्य प्रणाली ।
• जीवों में श्वसन।
• पशुओं और पौधों में परिसंचरण / परिवहन (ट्रांसपोटेशन)
• पशुओं और पौधों में प्रजनन ।
• स्वास्थ्य स्वच्छता एवं बीमारियाँ
• Microbes and Organic Agriculture
• Cell structure and function Classification of animals and plants.
• Nutrition in plants, animals and humans, balanced diet, vitamins, deficiency diseases, hormones, human body parts, structure and functions.
• Respiration in living organisms.
• Circulation/Transportation in animals and plants
• Reproduction in animals and plants.
• Health Hygiene and Diseases
Mppsc 2023 Mains Paper -3, Unit – 4 , इकाई 4
● कंप्यूटर के प्रकार, विशेषताएँ एवं पीढ़ी (जनरेशन) । • मेमोरी, इनपुट और आउटपुट डिवाइसेस स्टोरेज डिवाइस, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के उपयोग ।
• कंप्यूटर की भाषाएँ, कम्पाइलर ट्रान्सलेटर, इन्टरप्रिटर तथा एसेंबलर ।
• इन्टरनेट एवं ई-मेल
• सोशल मीडिया, • ई-गवर्नेस,
• विभिन्न उपयोगी पोर्टल और साइट और वेबपेजेस
● Types, characteristics and generation of computers. • Memory, Input and Output Devices Storage devices, Software and Hardware, Operating System, Windows, Uses of Microsoft Office.
• Computer languages, compiler translator, interpreter and assembler.
• Internet and E-mail
• Social Media, • E-Governance,
• Various useful portals and sites and webpages
Mppsc 2023 Mains Paper -3, Unit – 5 , इकाई-5
• संख्याएँ एवं प्रकार इकाई मापन की विधियाँ, समीकरण एवं गुणनखंड, लाभ हानि, प्रतिशत साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात -समानुपात।
• सांख्यिकी:- प्रायिकता केन्द्रीय प्रवृत्ति (माध्य, माध्यिका एवं बहुलक) एवं विचरणशीलता की माप प्रादर्श के प्रकार
• Numbers and types of units, methods of measurement, equations and factors, profit and loss, percentage, simple and compound interest, ratio-proportion.
• Statistics:- Probability Central Tendency (Mean, Median and Mode) and Measurement of Variance Types of Samples
Mppsc 2023 Mains Paper -3, Unit – 6 , इकाई-6
• संक्रामक रोग एवं उनकी रोकथाम।
• राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम ।
• आयुष (AYUSH ) चिकित्सा पद्धतियाँ आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिदधा होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों की प्रारंभिक जानकारी । • केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी कल्याणकारी योजनाएँ।
• केन्द्र एवं राज्य शासन के महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य संगठन ।
• Infectious diseases and their prevention.
• National Immunization Program.
• Basic knowledge of Ayurveda, Yoga, Unani, Siddha Homeopathy medical methods. • Important health related welfare schemes of Central and State Government.
• Important health organizations of central and state government.
Mppsc 2023 Mains Paper -3, Unit – 7 , इकाई-7
• मानव जीवन पर विकास के प्रभाव, स्वदेशी प्रौद्योगिकी की सीमाएँ ।
• रिमोट सेंसिंग का इतिहास, भारत में रिमोट सेंसिंग।
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र इन्दौर (RRCAT) सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र, श्री हरि कोटा (SDSC), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), भाभा परमाण्विक अनुसंधान केन्द्र, मुम्बई (BARC). टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान, मुम्बई (TIFR) राष्ट्रीय वायुमण्डलीय अनुसंधान प्रयोगशाला, तिरुपति (NARL), तरल प्रणोदन प्रणाली केन्द्र, बैंगलुरू (LPSC), अंतरिक्ष उपयोग, केन्द्र, अहमदाबाद (SAC), इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क, बैंगलुरू (IDSN), इंडियन स्पेस साइंस डाटा सेंटर, बैंगलुरू (ISSDC), विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र, तिरुअनन्तपुरम (VSSC), भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान, तिरुअनन्तपुरम (IIST) राष्ट्रीय सुदूर संवेदी केन्द्र, हैदराबाद (NRSC), भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान, देहरादून (IIRS), उक्त संस्थानों की सामान्य जानकारी ।
• भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यानों की पीढ़ियाँ (जनरेशन) ।
• जैव प्रौद्योगिकी परिभाषा स्वास्थ्य और चिकित्सा, कृषि, पशुपालन, उद्योग और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में उपयोग।
• क्लोन्स, रोबोट्स एवं कृत्रिम बुद्धिमता ।
• चौद्धिक संपदा के अधिकार एवं पेटेंट (ट्रिप्स, ट्रिम्स)
• विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीयों का योगदान- चंद्रशेखर वेंकट रमन, हरगोविंद खुराना, जगदीश चंद्र बसु, होमी जहाँगीर भाभा एम. विश्वेशरैया, श्रीनिवास रामानुजन, विक्रम साराभाई. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, सत्येन्द्र नाथ बोस, राजा रमन्ना, प्रफुल्लचन्द्र रॉय
• विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार ।
• Impact of development on human life, limitations of indigenous technology.
• History of Remote Sensing, Remote Sensing in India.
• Indian Space Research Organization (ISRO), Raja Ramanna Center for Advanced Technology Indore (RRCAT) Satish Dhawan Space Centre, Sri Hari Kota (SDSC), Defense Research and Development Organization (DRDO), Bhabha Atomic Research Center, Mumbai (BARC). Tata Institute of Fundamental Research, Mumbai (TIFR) National Atmospheric Research Laboratory, Tirupati (NARL), Liquid Propulsion Systems Centre, Bangalore (LPSC), Space Applications Centre, Ahmedabad (SAC), Indian Deep Space Network, Bangalore (IDSN), Indian Space Science Data Centre, Bangalore (ISSDC), Vikram Sarabhai Space Center, Thiruvananthapuram (VSSC) , Indian Institute of Space Science and Technology, Thiruvananthapuram (IIST), National Remote Sensing Center, Hyderabad (NRSC), Indian Institute of Remote Sensing, Dehradun (IIRS), general information about the above institutes.
• Generations of Geostationary Satellite Launch Vehicles.
• Biotechnology Definition Applications in areas such as health and medicine, agriculture, animal husbandry, industry and the environment.
• Clones, Robots and Artificial Intelligence.
• Quadrilateral Property Rights and Patents (Trips, Trims)
• Contribution of Indians in the field of science and technology- Chandrasekhara Venkata Raman, Hargovind Khurana, Jagdish Chandra Basu, Homi Jehangir Bhabha M. Visvesvaraya, Srinivasa Ramanujan, Vikram Sarabhai. A.P.J. Abdul Kalam, Satyendra Nath Bose, Raja Ramanna, Prafulla Chandra Roy
• National and International Awards in the field of Science.
Mppsc 2023 Mains Paper -3, Unit – 8 , इकाई-8-
• ऊर्जा के पारंपरिक और गैर-पारंपरिक स्रोत- अर्थ, परिभाषा, उदाहरण और अंतर । • ऊर्जा दक्षता, ऊर्जा प्रबंधन, संगठनात्मक एकीकरण, परिचालन कार्यों में ऊर्जा प्रबंधन, ऊर्जा क्रय, उत्पादन, उत्पादन योजना और नियंत्रण रखरखाव ।
• ऊर्जा रणनीतियों से संबंधित मुद्दे और चुनौतियाँ • ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत- वर्तमान परिदृश्य और भविष्य की संभावनाएँ सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा ,महासागरीय ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा, बायोमास ऊर्जा, जैव-ईंधन आदि ।
• Conventional and non-conventional sources of energy- meaning, definition, examples and difference. • Energy Efficiency, Energy Management, Organizational Integration, Energy Management in Operational Functions, Energy Purchasing, Production, Production Planning and Control Maintenance.
• Issues and challenges related to energy strategies • Alternative sources of energy- present scenario and future prospects Solar energy, wind energy, ocean energy, geothermal energy, biomass energy, bio-fuels etc.
Mppsc 2023 Mains Paper -3, Unit – 9 , इकाई-9
• पर्यावरण की परिभाषा क्षेत्र एवं आयाम:- भौतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, मनोवैज्ञानिक आदि, भारतीय संदर्भ में पर्यावरण की अवधारणा, आधुनिक विश्व में पर्यावरण की अवधारणा ।
• मानव गतिविधियों का पर्यावरण पर प्रभाव पर्यावरण से संबंधित नैतिकता और मूल्य, जैव-विविधता, पर्यावरण प्रदूषण, पर्यावरण- परिवर्तन ।
• पर्यावरण से संबंधित समस्याएँ और चुनौतियाँ, पर्यावरणीय क्षरण के कारण और प्रभाव।
• पर्यावरण शिक्षा:- सार्वजनिक जन जागरूकता के कार्यक्रम, पर्यावरण शिक्षा एवं उसका स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से संबंध ! • पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी, ऊर्जा का संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के संवैधानिक प्रावधान।
• पर्यावरण संरक्षण नीतियाँ और नियामक ढाँचा ।
• Definition, Scope and Dimensions of Environment:- Physical, Economic, Cultural, Educational, Psychological etc. Concept of environment in Indian context, Concept of environment in modern world.
• Impact of human activities on environment, ethics and values related to environment, bio-diversity, environmental pollution, environmental change.
• Problems and challenges related to environment, causes and effects of environmental degradation.
• Environmental Education:- Programs of public awareness, environmental education and its relation to health and safety! • Environmental friendly technology, conservation of energy, constitutional provisions for environmental protection.
• Environmental protection policies and regulatory framework.
Mppsc 2023 Mains Paper -3, Unit – 10 , इकाई-10
भू-गर्भशास्त्र की परिभाषा एवं महत्त्व, पृथ्वी- भूपर्पटी भेंटल, कोर स्थलमंडल, जलमंडल, पृथ्वी की उत्पत्ति एवं आयु, भूवैज्ञानिक समयसारणी, शैल (चट्टान) – परिभाषा, प्रकार आग्नेय, अवसादीय, कायांतरित शैले, खनिज एवं अयस्क जीवाश्म, – अपक्षय एवं अपरदन, मृदानिर्माण, भूमिगतजल, प्राकृतिक कोयला, प्राकृतिक तेल एवं गैस ।
Definition and importance of Geogeology, Earth- Crust Fold, Core Lithosphere, Hydrosphere, Origin and Age of Earth, Geological Time Table, Rocks – Definition, Types Igneous, Sedimentary, Metamorphic Rocks, Minerals and Ore Fossils, – Weathering and Erosion, soil formation, ground water, natural coal, natural oil and gas.
Mppsc 2023 Syllabus चतुर्थ प्रश्नपत्र दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान एवं लोक प्रशासन
Mppsc 2023 Syllabus IV Question Paper Philosophy, Psychology & Public Administration
Mppsc 2023 Mains Paper -4, Unit – 1 ,इकाई-1
दार्शनिक / विचारक, समाज सुधारक:- सुकरात, प्लेटो, अरस्तू महावीर, बुद्ध, आचार्य शंकर, चार्वाक, गुरुनानक, कबीर, तुलसीदास, रवीन्द्रनाथ टैगोर, राजाराम मोहन राय, सावित्री बाई फुले, स्वामी दयानंद सरस्वती स्वामी विवेकानंद महर्षि अरविन्द एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन |
Philosophers / thinkers, social reformers:- Socrates, Plato, Aristotle, Mahavira, Buddha, Acharya Shankar, Charvak, Gurunanak, Kabir, Tulsidas, Rabindranath Tagore, Rajaram Mohan Roy, Savitri Bai Phule, Swami Dayanand Saraswati, Swami Vivekananda, Maharishi Arvind and Sarvepalli Radhakrishnan.
Mppsc 2023 Mains Paper -4, Unit – 2, इकाई-2
• मनोवृत्तिः – विषयवस्तु तत्व प्रकार्य मनोवृत्ति का निर्माण, मनोवृत्ति परिवर्तन, प्रबोधक संप्रेषण, पूर्वाग्रह तथा विभेद, भारतीय संदर्भ में रूढ़िवादिता ।
• अभिक्षमता एवं लोक सेवा हेतु आधारभूत योग्यताएँ, सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता एवं असमर्थकवादी वस्तुनिष्ठता, लोक सेवा के प्रति समर्पण, समानुभूति, सहिष्णुता एवं कमजोर वर्गों के प्रति संवेदना / करुणा ।
• संवेगिक बुद्धिः – अवधारणा, प्रशासन / शासन में इसकी उपयोगिता एवं अनुप्रयोग ।
• व्यक्तिगत भिन्नताएँ ।
• Attitude: – Content, Elements, Functions, Attitude Formation, Attitude Change, Persuasive Communication, Prejudice and Discrimination, Stereotypes in the Indian Context.
• Aptitude and basic qualifications for public service, integrity, objectivity and unbiased objectivity, dedication to public service, empathy, tolerance and sympathy/compassion towards weaker sections.
• Emotional intelligence:- Concept, its utility and applications in administration/governance.
• Individual differences.
Mppsc 2023 Mains Paper -4, Unit – 3 , इकाई 3
मानवीय आवश्यकताएँ एवं अभिप्रेरणा : लोक प्रशासन में नैतिक सद्गुण एवं मूल्यः- प्रशासन में नैतिक तत्व – सत्यनिष्ठा, उत्तरदायित्व एवं पारदर्शिता, नैतिक तर्क एवं नैतिक दुविधा तथा नैतिक मार्गदर्शन के रूप में अन्तरात्मा, लोक सेवकों हेतु आचरण संहिता, शासन में उच्च मूल्यों का पालन ।
Human Needs and Motivation: Moral Virtues and Values in Public Administration:- Ethical Elements in Administration- Integrity, Accountability and Transparency, Moral Reasoning and Ethical Dilemma and Conscience as Ethical Guidance, Code of Conduct for Civil Servants, Adherence to High Values in Governance.
Mppsc 2023 Mains Paper -4, Unit – 4 , इकाई 4
• भ्रष्टाचार:- भ्रष्टाचार के प्रकार एवं कारण, भ्रष्टाचार का प्रभाव भ्रष्टाचार को अल्पतम करने के उपाय, समाज, सूचनातंत्र, परिवार एवं व्हिसलब्लोअर (Whistleblower) की भूमिका, भ्रष्टाचार पर राष्ट्रसंघ की घोषणा, भ्रष्टाचार का मापन, ट्रांसपरेंसी इन्टरनेशनल, लोकपाल एवं लोकायुक्त ।
• Corruption:- Types and Causes of Corruption, Effects of Corruption, Measures to Minimize Corruption, Role of Society, Information System, Family and Whistleblower, United Nations Declaration on Corruption, Measurement of Corruption, Transparency International, Lokpal and Lokayukta.
Mppsc 2023 Mains Paper -4, Unit – 5 , इकाई 5
केस स्टडीज– पाठ्यकम में सम्मिलित विषयवस्तु पर आधारित ।
Case Studies- Based on the subject matter included in the syllabus.
Mppsc 2023 Syllabus पंचम प्रश्न पत्र सामान्य हिन्दी एवं व्याकरण
कुल अंक- 200
इस प्रश्नपत्र का स्तर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के समकक्ष होगा। इसका उद्देश्य उम्मीदवार की पढ़ने व समझने, भाषायी दक्षता, लेखन की योग्यता एवं हिन्दी में स्पष्ट तथा सही विचार व्यक्त करने की क्षमता का मूल्यांकन करना है।
सामान्यतः निम्नलिखित विषय सामग्री पर प्रश्न पूछे जाएँगे।
(क) लघुत्तरीय प्रश्न :- निर्धारित सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही पूछे जाएँगे।
(ख) अलंकार
शब्दालंकार – अनुप्रास, यमक, श्लेष
अर्थालंकार- उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा
(ग) अनुवाद वाक्यों का हिन्दी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिन्दी ।
(घ) (1) संधि एवं समास (2) विराम चिह्न ।
(ङ) प्रारंभिक व्याकरण एवं शब्दावलियाँ-
1. प्रशासनिक परिभाषिक शब्दावली (हिन्दी / अंग्रेजी)
2. मुहावरे एवं कहावतें
3. विलोम शब्द
4. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
5. तत्सम एवं तद्भव शब्द
6. पर्यायवाची शब्द मानक शब्दावली
(च) अपठित गद्यांश
(छ) पल्लवन – रेखांकित अथवा दी गई पंक्तियों का भाव पल्लवन ।
(ज) संक्षेपण :- गद्यांश का एक तिहाई शब्दों में संक्षेपण।
Mppsc 2023 Syllabus षष्ठ प्रश्नपत्र- हिन्दी निबंध एवं प्रारूप लेखन
1.प्रथम निबंध ( लगभग 1000 शब्दों में) निम्नांकित क्षेत्रों से निबंध पूछा जा सकता है। जैसे- पर्यावरण, विज्ञान, धर्म-आध्यात्म, शिक्षा में गुणवत्ता, आधुनिकीकरण, भूमंडलीकरण, उदारीकरण, कृत्रिम बुद्धिमता, परम्परागत खेल, सांस्कृतिक विरासत सभ्यता एवं संस्कृति, योग एवं स्वास्थ्य, ई-मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, नेतृत्व एवं विकास, सुशासन, नौकरशाही, जनजातीय विकास, राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक जीवन, सामाजिक सरोकार नवीनीकरणीय ऊर्जा, सतत् विकास लक्ष्य, मादक पदार्थों का सेवन एवं दुष्प्रभाव, घरेलू हिंसा, बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे, व्यवसायगत सरलता आदि। (लगभग 1000 शब्दों में)
2. द्वितीय निबंध समसामयिक समस्याएं एवं निदान (लगभग 500 शब्दों में)
3. प्रारूप लेखन – शासकीय व अर्धशासकीय पत्र, परिपत्र (सर्क्युलर), प्रपत्र, विज्ञापन, अंक आदेश पृष्ठांकन अनुस्मारक (पत्र) प्रतिवेदन (रिपोर्ट राइटिंग) अधिसूचना (नोटिफिकेशन), टिप्पण लेखन आदि। (लगभग 250 शब्द) (कोई दो)
टीप:- चूंकि इस प्रश्न पत्र का उद्देश्य ही अभ्यर्थी की हिन्दी भाषा की अभिव्यक्ति एवं उसके सामान्य हिन्दी के ज्ञान का परीक्षण करना है। अतः इस प्रश्न पत्र के उत्तर देने का माध्यम केवल हिन्दी रखा गया है।
Think MPPSC
Think PSCADDA
ऐसा क्यो ?
क्योंकि PSCADDA App पर ये सब फ्री में उपलब्ध है ! जी हाँ !!
MPPSC prelims और Mains Exam के लिए >
सिललेबस & परीक्षा पैटर्न
परीक्षा संबन्धित सभी जानकारी
सम्पूर्ण कोर्स के नोट्स
विडियो कोर्स
Pdf नोट्स
प्रेक्टिस सेट
टेस्ट सीरीज
तैयारी करने के टिप्स
24X 7 डाउट सोलविंग सर्विस
पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र और उत्तर
टापर्स नोट्स
PSCADDA एप्प में MPPSC परीक्षा से संबंधित विभिन्न सामग्री फ्री में उपलब्ध हैं। यह एप्प छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक सम्पूर्ण स्टडी सोल्यूशन प्रदान करता है। यह सभी आवश्यक सामग्री को एक स्थान पर एकत्र करता है जो छात्रों को समय और श्रम दोनों बचाता है। इसके अलावा, यह छात्रों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न, परीक्षा से संबंधित अध्ययन सामग्री, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, टेस्ट सीरीज, टिप्स और ट्रिक्स आदि प्रदान करता है। इसलिए, यदि आप MPPSC की तैयारी कर रहे हैं, तो PSCADDA एप्प एक बेहतरीन स्टडी सोल्यूशन हो सकता है।