भारत के खनिज

भारत के खनिज

भारत के खनिज :-

पृथ्वी के भूगर्भ से खुदाई करके प्राकृतिक रूप से बाहर निकाले गए यौगिक को खनिज कहते हैं । जैसे कि – कोयला, अभ्रक, जस्ता आदि।

जिन खनिजों में धात्विक गुण हो और उसमें से धातु आसानी से प्राप्त की जा सके, उसे अयस्क कहा जाता है । जैसे कि हेमेटाइट, बॉक्साइट, आदि।

भारत में खनिज सर्वेक्षण विकास के लिए 2 संस्थाएं हैं –

  1. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (कोलकाता)
  2. भारतीय खान ब्यूरो (नागपुर)

भारत के प्रमुख खनिज उत्पादक राज्य

क्र.सं.खनिजशीर्ष उत्पादक राज्य
1.तांबामध्य प्रदेश
2.लौह अयस्कउड़ीसा
3.कोयलाछत्तीसगढ़
4.बॉक्साइटउड़ीसा
5.हीरामध्य प्रदेश
6.सोनाकर्नाटक
7.चांदीराजस्थान
8.जिप्समराजस्थान
9.टिनछत्तीसगढ़
10.अभ्रकआंध्र प्रदेश
11.क्रोमाइटउड़ीसा
12.यूरेनियमआंध्र प्रदेश
13.थोरियमकेरल
14.पेट्रोलियममहाराष्ट्र

भारत के प्रमुख खनिज संसाधन

तांबा :-

  • तांबा मानव सभ्यता द्वारा सबसे पहले प्रयोग की जाने वाली धातु है । तांबा विद्युत का सुचालक होता है, इसलिए इसका उपयोग विद्युत तार बनाने के लिए भी किया जाता है ।
  • भारत में तांबे का सर्वाधिक उत्पादन मध्य प्रदेश (64%) और राजस्थान (28%) करने वाले राज्य हैं । जबकि राजस्थान राज्य में तांबे के सर्वाधिक भंडार उपलब्ध है ।
  • तांबे के प्रमुख खाने राजस्थान में खेतड़ी, झुंझुनू, अलवर तथा मध्य प्रदेश में बालाघाट में स्थित है ।
  • विश्व में सर्वाधिक तांबे का उत्पादन चिली देश में किया जाता है । चिली देश में चुक्किमता की खान तांबे के लिए प्रसिद्ध है, जो अटाकामा मरुस्थल में स्थित है ।

लौह अयस्क :-

  • लौह अयस्क महत्वपूर्ण खनिज संसाधन है और भारत, 1.चीन, 2.ऑस्ट्रेलिया, 3.ब्राजील के बाद विश्व में चौथा सबसे अधिक उत्पादन वाला देश है ।
  • भारत में लौह अयस्क का सर्वाधिक उत्पादन उड़ीसा में किया जाता है । लौह अयस्क के भंडारण में कर्नाटक शीर्ष पर हैं ।
  • लौह अयस्क की प्रमुख खाने कुन्द्रेमुख (कर्नाटक), बैलाडीला (छत्तीसगढ़), मयूरभंज, क्योझर (उड़ीसा), आदि हैं ।

कोयला :-

कोयला एक ठोस कार्बनिक पदार्थ है, जिसका उपयोग इंधन के रूप में किया जाता है ।

कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयला 4 प्रकार का होता है –

1.     एन्थ्रेसाइट

  • यह सबसे अच्छी कोयले की किस्म है ।
  • इसमें कार्बन की मात्रा 85 से 90% तक होती हैं ।

2.     बिटुमिनस

  • भारत में सर्वाधिक बिटुमिनस कोयला ही पाया जाता है ।
  • विटामिंस कोयले में कार्बन की मात्रा 65 से 75% होती हैं ।

3.     लिग्नाइट

  • लिग्नाइट को “भूरा कोयला” भी कहा जाता है ।
  • कोयले में कार्बन की मात्रा 45 से 55% तक होती है ।
  • लिग्नाइट का सर्वाधिक उत्पादन तमिलनाडु में होता है ।

4.     पीट

  • पीट कोयला सबसे निम्न श्रेणी का कोयला होता है ।
  • इसमें 45% से कम संख्या में कार्बन होता है और अधिक प्रदूषण होता है ।
  • भारत में सर्वाधिक कोयले के भंडार झारखंड राज्य में है जबकि वर्तमान में सबसे अधिक उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य में किया जाता है । उड़ीसा भी प्रमुख उत्पादक राज्य है ।
  • भारत में प्रसिद्ध कोयले की खान है – झरिया, धनबाद (झारखंड), रानीगंज, आसनसोल (पश्चिम बंगाल), सिंगरेनी (तेलंगाना)

पेट्रोलियम :-

  • पेट्रोलियम सबसे महत्वपूर्ण खनिज संसाधन है और भारत में पेट्रोलियम उत्पादन का प्रमुख योगदान अपतटीय क्षेत्रों (2/3rd) का है ।
  • मुंबई से लगभग 175 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में खंभात की खाड़ी में मुंबई हाई से 1973 से ही देश में सर्वाधिक तेल उत्पादन हो रहा है ।
  • असम के डिगबोई को “तेल नगरी” के रूप में जाना जाता है । यहां एशिया में पहली बार तेल के कुएं का खनन हुआ था । डिगबोई में 1901 में रिफाइनरी शुरू हुई थी । गुजरात का अंकलेश्वर भी प्रसिद्ध पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र है ।
  • वर्तमान समय में पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में पेट्रोलियम के बड़ी मात्रा में भंडार का पता लगा है ।

हीरा :-

  • हीरा सबसे कठोर धातु है और यह कार्बन का शुद्ध रूप होता है । भारत में मध्य प्रदेश हीरे का सर्वाधिक भंडार और उत्पादक राज्य हैं । मध्यप्रदेश का पन्ना जिला सर्वाधिक प्रचलित हैं ।
  • प्रसिद्ध कोहिनूर का हीरा तेलंगाना के गोलकुंडा खान से निकाला गया था ।
  • विश्व में सर्वाधिक हीरा उत्पादन रूस में किया जाता है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की किंबरले खान हीरे के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ।

सोना :-

  • सोना सबसे कीमती धातु है, जिसका उपयोग आभूषण और सिक्के बनाने में किया जाता है । भारत में सर्वाधिक सोने का भंडार कर्नाटक राज्य में स्थित है और कर्नाटक ही सर्वाधिक उत्पादक राज्य भी है । कर्नाटक की कोलार की खान और हट्टी की खान प्रसिद्ध सोने की खाने हैं ।
  • विश्व में सर्वाधिक सोने का उत्पादन चीन देश में किया जाता है ।

चांदी :-

  • भारत में मुख्यतः चांदी जस्ता और सीसा के साथ मिश्रित रूप से खानों में पाई जाती है । राजस्थान राज्य चांदी उत्पादन में प्रथम स्थान पर है । राजस्थान की जवार की खान प्रसिद्ध है ।
  • विश्व में चांदी का सर्वाधिक उत्पादन मेक्सिको देश में किया जाता है ।
  • Note – चांदी के अलावा जस्ता (Zink) और सीसा (Lead) भी भारत में सर्वाधिक राजस्थान में ही पाए जाते हैं ।

जिप्सम :-

जिप्सम का उपयोग प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) में किया जाता है तथा क्षारीय मृदा को उदासीन करने के लिए भी जिप्सम का उपयोग किया जाता है । भारत में सर्वाधिक जिप्सम उत्पादक और भंडारक राज्य राजस्थान है । राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में जिप्सम की खाने हैं ।

टिन :-

टिन धातु का उपयोग धातु की चादर बनाने के लिए किया जाता है भारत में लगभग संपूर्ण भंडार और उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य में किया जाता है । छत्तीसगढ़ का बक्सर जिला टिन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ।

अभ्रक :-

  • अभ्रक विद्युत का कुचालक होता है, इसलिए विद्युत उपकरण बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है ।
  • भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन आंध्र प्रदेश में किया जाता है । आंध्र प्रदेश का नेल्लोर जिला अभ्रक उत्पादन में प्रसिद्ध है ।

बॉक्साइट :-

  • बॉक्साइट धात्विक खनिज है और यह एलुमिनियम का अयस्क है ।
  • भारत में बॉक्साइट का सर्वाधिक भंडारण और उत्पादक राज्य उड़ीसा है ।

क्रोमाइट :-

  • क्रोमाइट धात्विक खनिज है, जिससे क्रोमियम प्राप्त किया जाता है । इसका उपयोग stainless-steel बनाने में किया जाता है । भारत में क्रोमाइट का सर्वाधिक उत्पादन उड़ीसा राज्य में किया जाता है ।

यूरेनियम :-

  • यूरेनियम का उपयोग परमाणु संयंत्र में ईंधन के रूप में किया जाता है तथा यूरेनियम का उपयोग परमाणु बम में भी किया जाता है ।
  • भारत में यूरेनियम का सर्वाधिक उत्पादन आंध्रप्रदेश राज्य में किया जाता है । झारखंड की जादूगोड़ा खान प्रसिद्ध यूरेनियम की खान है ।

थोरियम :-

  • भारत विश्व में थोरियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और भारत में थोरियम का सर्वाधिक उत्पादन केरल राज्य में किया जाता है । थोरियम केरल के समुद्री तट पर मोनाजाइट बालू से प्राप्त किया जाता है ।
  • केरल के अलावा राजस्थान के पाली और भीलवाड़ा से भी थोरियम का उत्पादन किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *