Important events in the history of Madhya Pradesh

Important_events_in_the_history_of_Madhya_Pradesh

Important events in the history of Madhya Pradesh मध्यप्रदेश के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएँ

Important events in the history मध्यप्रदेश वर्तमान में भारत देश के बीचों – बीच स्थित है , मध्यप्रदेश का इतिहास भी भारत के इतिहास जैसा पुराना है । मध्यप्रदेश में प्राचीन समय या इतिहास में अनेकों ऐसी घटनाएँ घटित हुई है , जिन्होने मध्यप्रदेश और भारत के इतिहास में एक अमिट छाप छोडी है ।  इन सभी घटनाओं ने मध्यप्रदेश को  सामाजिक , भौगोलिक, राजनीतिक, एवं आर्थिक रूप से प्रभावित किया है। मध्यप्रदेश के इतिहास में घटित प्रमुख घटनाएं निम्नलिखित  हैं-

Table of Contents

    घटना -1 बुन्देला विद्रोह

    कारण :- दीवानी न्यायालय सागर ने दो बुन्देला ठाकुर जवाहरसिंह और चंडपुर के बुंदेला नरहुत के मधुकर शाह पर लगान वसुली के लिए डिक्री देकर उनकी संपत्ति जप्त करने की धमकी दी। इस डिक्री के विरोध में बुंदेला ठाकुरों ने कुछ अंग्रेज सिपाहियों को मार दिया और शासन के विरूद्ध विद्रोह कर दिया। Important events in the history

    ·        समय :- वर्ष 1842 में

    ·       स्थान :- समस्त बुंदेलखण्ड

    • समय के साथ विरोध की आग पूरे  बुंदेलखण्ड में फैल गई।
    • नरसिंहपुर में यह विद्रोह सबसे अधिक सफल रहा। चांवरपाठा परगने के सभी जमींदार विद्राहियों के साथ हो गए। नरसिंहपुर से विद्राह का नेता गोंड राजा दिल्हन शाह था।
    • दिल्हन शाह ने अन्य मालगुजारों के साथ मिलकर देवरी और चांवरपाठा क्षेत्र पर अधिकार कर लिया।
    • इसके बाद विद्रोह की यह आग जबलपुर में भी फेल गई। हिरदे शाह जो हीरापुर के राजा थे , जबलपुर क्षेत्र में विद्रोह का नेतृत्व  किया।
    • Note :- डिक्री – किसी सक्षम न्यायालय के निर्णय की औपचारिक अभिव्यक्ति ।
    • परिणाम :-
    • बुंदेला विद्रोह का परिणाम यह हुआ कि नर्मदा के दोनों तटों के नरसिंहपुर, सागर और जबलपुर के बहुत बड़े भाग में से विदेशी सत्ता कुछ समय के लिए उठ गई। इसी बीच  महनपुर के ठाकुर ने होशंगाबाद जिले के तेंदूखेड़ा नामक गांव पर अधिकार कर लिया जो कि सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण था।
    • Madhya Pradesh Map (MP Map) district wise - GK1842 के अंत तक विद्रोही सरदारों तथा अंग्रेजो के बीच छोटी-मोटी टक्करे होती रहीं। लेकिन बुंदेलो ने अपने प्रदेश के पहाड़ों और जंगलों में छापामार युद्ध की अपनाई थी। बुंदेला ने अंग्रेज सेना के छक्के छुड़ा दिए और अंत में अग्रेजों को समझौता करना पड़ा। किंतु इसी बीच कर्नल एली द्वारा राजा हिरदेशाह को सपरिवार पकड़ लिया गया।
    • हिरदेशाह और उसके दल के पकड़े जाने से विद्रोहियों को आघात लगा।
    • नरहुत के मधुकर शाह को पकड़कर फांसी दे दी गई। मधुकर शाह के बलिदान की कथा आज भी बुंदेलखंड के लोक-गीतों और लोक कथाओं में जीवित है। गोपालगंज, सागर में उनकी स्मृति में निर्मित चबुतरा आज भी जनता की श्रद्वा का केन्द्र है।

     

    घटना -2 रतौना सत्याग्रह

    कारण :- कसाईखाने के विरूद्ध

    समय :- 1920

    स्थान :- रतौना (सागर के निकट)

    असहयोग आंदोलन के सिद्धांतों पर आधारित रतौना (सागर के निकट) में कसाई खाने के विरूद्ध आंदोलन हुआ ।

    सागर क्षेत्र का प्रथम आंदोलन था । यह आंदेालन 1920 में हुआ।

    अंग्रेजी  कंपनी ने रतौना में कसाईखाना खोल रही थी । इसमें प्रतिदिन अत्याधिक संख्या में गाय बैल काटे जाते थे। इसके विरोध में प्रांत के सभी समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित हुए लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। अंत में कसाईखाने को बंद करने के लिए एक आंदोलन समिति गठित की गई। इस समिति ने इतना सुसंगठित आंदोलन किया कि सरकार को झुकना पड़ा और कसाई खाना बंद कर दिया गया। Important events in the history

    यह असहयोग आंदोलन ब्रिटिश भारत सरकार के विरूद्ध प्रांत की जनता की प्रथम विजय थी।

     इसी समय कौंसिल बहिष्कार के रूप में इस क्षेत्र की जनता द्वारा असहयोग के सिद्धांत का पालन किया गया।

    गांधीजी के नेतृत्व में सन् 1920 में होने वाले कौंसिल-निर्वाचनों का बहिष्कार करने का कार्यक्रम कलकत्ता के विशेष अधिवेशन में स्वीकार किया गया था। इसके परिणामस्वरूप महाकौशल, विदर्भ और नागपुर के अनेक कांग्रेसी उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पत्र वापस ले लिया। सारे देश में लगभग 20 प्रतिशत मतदान हो सका और प्रांत के अनके निर्वाचन क्षेत्रों में तो मतदान पेटिया खाली रह गईं।

    MPPSC Pre और Mains का सम्पूर्ण कोर्स पाने के लिए PSCADDA app Download करे ।

    घटना -3 झण्डा सत्याग्रह

    कारण :- नगरपालिका भवन पर तिरंगा झंडा फहराने को लेकर

    समय :- मार्च 1923

    स्थान :- जबलपुर

    तिरंगा झंडा फहराने को लेकर जबलपुर में मार्च 1923 में स्थानीय अधिकारियों में विवाद हुआ।

    यह विवाद तब प्रारंभ हुआ जब गांधी जी ने चौरी चौरा घटना के बाद असहयोग आंदोलन को वापस ले लिया इस आंदोलन के स्थगन को लेकर युवा वर्ग में रोष था ।  आंदोलन समाप्ति की घोषणा के पश्चात भी आंदोलन स्वतः ही संचालित हो रहा था ।

    आंदोलन के प्रसार एवं सत्याग्रह की जांच हेतु हकीम अजमल खान की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सत्याग्रह जांच समिति का गठन किया ।

    फरवरी 1923 में यह समिति दौरा करते हुए जबलपुर पहुंची , जबलपुर नगर पालिका के अध्यक्ष छेदीलाल के प्रस्ताव अनुसार समिति के स्वागत हेतु एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जाना था । Important events in the history

    लेकिन डिप्टी कमिश्नर ने झंडा फहराने पर प्रतिबंध लगा दिया जिससे युवाओं में रोष था टाउन हॉल में झंडा फहराना जनता ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया ।

    इस कारण तिलक मैदान में एक विशाल सर्वजनिक सभा का आयोजन किया गया इसमें डॉ राजेंद्र प्रसाद तथा श्री गोपालाचारी ने भी भाग लिया सभा में पंडित सुंदरलाल ने राष्ट्रीय झंडे की संप्रभुता अस्मिता के लिए झंडा सत्याग्रह प्रारंभ करने की घोषणा की ।

    18 मार्च को पंडित सुंदरलाल के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस टाउन हॉल की ओर बढ़ा , परंतु उन्हें अंग्रेज सैनिकों के द्वारा रास्ते में ही रोक लिया।

    लेकिन युवाओं का एक दल टाउन हॉल तक पहुंचने में सफल रहा दमोह के नवयुवक प्रेमचंद जैन ने टाउन हॉल पर झंडा फहराया ।

    यह पहला अवसर था जब किसी स्थान पर सरकारी नगरपालिका भवन पर राष्ट्रीय झंडा फहराया गया ।

    कांग्रेस सदस्यों द्वारा नगरपालिका भवन पर झंडा फराहने के समय ब्रिटिश डिप्टी कमिश्नर ने क्रुद्ध होकर झंडा नीचे उतारने का आदेश दिया था।

    सरकारी प्रतिबंध की अवहेलना करते हुए जिला कांग्रेस समिति ने सत्याग्रह प्रारंभ कर दिया। जिसका नेतृत्व पंडित सुंदरलाल शर्मा , सुभद्रा कुमारी चौहान ,  नाथूराम मोदी ने किया था।

    सत्यग्राहीयों पर मुकदमा चलाया गया , जिसमें पंडित सुंदरलाल शर्मा को 6 माह का कारावास हुआ।

    कांग्रेस ने इस सत्याग्रह के महत्व को समझकर अखिल भारतीय स्तर पर इसे मनाने हेतु नागपुर को चुना, जहां जमनालाल बजाज के नेतृत्तव में तैयारियाँ की गईं। नागपुर सत्याग्रह के साथ एक बार पुनः जबलपुर में सत्याग्रह शुरू किया गया । इसके पश्चात

    नागपुर झंडा सत्याग्रह का केंद्र बन गया तब सुभद्रा कुमारी चौहान और उनके पति लक्ष्मण सिंह को नागपुर भेजा गया।

    18 अगस्त , 1923 को अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ स्वयंसेवकों को जुलूस निकालने की अनुमति दी।

    इस जुलूस का नेतृत्व वल्लभभाई पटेल ,माखनलाल चतुर्वेदी  तथा बाबू राजेंद्र प्रसाद ने किया। Important events in the history

    घटना -4 मध्यप्रदेश का नमक सत्याग्रह

    कारण :- महात्मा गांधी के दांडी यात्रा और नमक कानून को तोड़ने से प्रभावित होकर

    समय :- वर्ष 1930 में

    स्थान :- जबलपुर , सिवनी , खंडवा , सीहोर ,  रायपुर

    वर्ष 1930 में महात्मा गांधी का सविनय अवज्ञा आंदोलन अपने पूर्ण उत्कर्ष पर था।

    गांधीजी ने नमक कानून के विरुद्ध दांडी मार्च 12 मार्च 1930 से 6 अप्रैल 1930 तक 78 भरोसेमंद स्वयंसेवकों के साथ 240 मील (390 किमी), साबरमती आश्रम से दांडी तक पैदल यात्रा की और समुन्द्र तट पर नमक बनाकर , नमक कानून को तोड़ दिया और इस नमक सत्याग्रह के माध्यम से ब्रिटिश सरकार को चुनौती दी थी।

    इस घटना से प्रभावित होकर देश के अनेक भागो में स्वयंसेवकों द्वारा नमक बनाकर सरकार की अवहेलना की ।

    इसी कड़ी मे 6 अप्रैल, 1930 को जबलपुर में सेठ गोविंद दास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में नमक सत्याग्रह की शुरुआत हुई। नमक सत्याग्रह के दौरान सिवनी जिले के श्री दुर्गाशंकर मेहता ने गांधी चौक पर नमक बनाकर सत्याग्रह किया ।

    मध्यप्रदेश में जबलपुर और सिवनी के अतिरिक्त खंडवा , सीहोर ,  रायपुर आदि नगरों में भी नमक कानून तोड़ा गया। Important events in the history

    MPPSC Pre और Mains का सम्पूर्ण कोर्स पाने के लिए PSCADDA app Download करे ।

    घटना -5 घोड़ाडोगरी का जंगल सत्याग्रह

    कारण :- अंग्रेज़ सरकार द्वारा जंगल कानून के तहत जंगलों की कटाई और किसानों के मवेशियों के लिए चराई पर प्रतिबंध लगा दिया गया । इस कारण किसान तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपना जीवन यापन नहीं कर पा रहे थे । इसी कानून के खिलाफ क्रूद होकर  आदिवासी किसानों ने जंगल सत्याग्रह संचालित किया I

    समय :- वर्ष 1930 में

    स्थान :- बेतूल , बंजारी,  ढाल,  छिंदवाड़ा ,  ओरछा , सिवनी , टूरिया , घुनघटी और हरदा

    सबसे पहले जंगल सत्याग्रह सिवनी से प्रारंभ करने का निश्चय किया गया । सिवनी के दुर्गा शंकर मेहता ने जुलाई 1930 में जंगल सत्याग्रह प्रारंभ करते हुए बैतूल में एक सभा का आयोजन किया । आदिवासियों के द्वारा वर्ष 1930 में घोड़ाडोगरी (बेतूल )क्षेत्र में सत्याग्रह किया गया ।

    1 अगस्त 1930 को आदिवासियों ने हाथ में लट्ठ और कुल्हाड़ी तथा कंधे में कंबल डालकर सरकारी जंगल में घास काट कर जंगल कानून तोड़ा तथा सत्याग्रह प्रारंभ किया ।

    बैतूल जिले से प्रारंभ यह सत्याग्रह धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जिलों में भी फैल गया I

    9 अगस्त 1930 को मूका लोहार के नेतृत्व में हजारों आदिवासियों ने सिवनी के टुरिया गांव के पास जंगल कानून तोड़ा । Important events in the history

    कुछ दिनों पश्चात मूका लोहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । जब यह बात गांव वालों को पता चली तो मूका लोहार को मुक्त कराने के लिए आदिवासी पुलिस कैंप जा पहुंचे जहां जनसमूह पर पुलिस ने अंधाधुंध गोलियां चला दी I

    बेतूल के घोड़ाडोंगरी से सरदार गंजन सिंह कोरको के नेतृत्व में 22 अगस्त 1930 को हजारों आदिवासियों ने जंगल से लकड़ियां एवं घास काटकर सत्याग्रह प्रारंभ किया पुलिस ने गंजन सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास किया किंतु उनके आदिवासी साथियों ने इसका विरोध किया ।

    23 अगस्त 1930 को पुलिस एवं सत्याग्रही के मध्य संघर्ष हो गया । पुलिस ने वनवासी समुदाय पर गोलियां बरसाईं जिसमें कई लोग घटनास्थल पर मृत्यु हो गई तथा कुछ लोगों को गिरफ्तार करके कठोर कारावास की सजा सुनाई दी गई ।

    गंजन सिंह भूमिगत हो गए कुछ समय पश्चात उन्हें पचमढ़ी से गिरफ्तार कर लिया गया एवं 5 वर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाई गई I

    हजारों आदिवासियों ने अमर सिंह गौड़ के नेतृत्व में दिसंबर 1930 में जामबाड़ा में जंगल सत्याग्रह प्रारंभ किया आंदोलन समाप्त करने हेतु सेना बुलाई गई आंदोलनकारियों सेना पर पथराव किया सेना ने गोली चलाई जिसमें अनेक सत्याग्रही घायल हो गए I

    सिवनी से प्रारंभ हुआ यह आंदोलन प्रदेश के समस्त इलाको  जैसे बंजारी,  ढाल,  छिंदवाड़ा ,  ओरछा , सिवनी , टूरिया , घुनघटी और हरदा इत्यादि क्षेत्र तक फैल गया ।

    समय के साथ यह आंदोलन राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन सका तथा अनेक स्थानों पर घास काटकर तथा वनो  से लकड़ियां काटकर सत्याग्रह किए गए । Important events in the history

    शहरी मध्यम वर्ग की महिलाओं ने भी जंगल सत्याग्रह में भाग लिया महिलाओं को जंगल सत्याग्रह से जोड़ने का श्रेय रविशंकर शुक्ल की पत्नी भवानी बाई को जाता है I

    MPPSC Pre और Mains का सम्पूर्ण कोर्स पाने के लिए PSCADDA app Download करे ।

    घटना -6  चरणपादुका हत्याकांड

    कारण :- सविनय अवज्ञा आंदोलन के संचालन हेतु , विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार एवं कर अदायगी के मुद्दे को लेकर 14 जनवरी 1931 को छतरपुर जिले में सिंहपुर चरण पादुका मैदान में शांतिपूर्ण जनसभा का आयोजन किया गया ।

    समय :- 14 जनवरी , 1931

    स्थान :- चरणपादुका मैदान , छतरपुर

    मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी , 1931 को छतरपुर जिले में उर्मिला नदी के तट पर स्थित सिंहपुर  चरणपादुका मैदान में चल रही सामान्य जनसभा को ब्रिटिश सेना ने चारों ओर से घेरकर जनसभा में उपस्थित लोगों पर गोलियां चलाई।

    इस नरसंहार में 21 लोगों की मृत्यु हो गई और 26 लोग घायल हुए।

    चरणपादुका नरसंहार को मध्य प्रदेश के जलियांवाला बाग हत्याकांड की संज्ञा प्रदान की जाती है।

    शहीद होने वालों में पिपट के सेठ सुंदरलाल वरोहा, छीरू कुर्मी , बंधैया के हलकई अहीर ,खिरवा के धर्मदास और गुना (बुरवा) के रामलाल शामिल थे।

    इसके पश्चात 21 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए जिनमें से सरजू दुउआ को 4 वर्ष और शेष 20 व्यक्तियों को 3 वर्ष की कारावास की सजा दी गई।

    इस नरसंहार ने पूरे बुंदेलखंड में अंग्रेज शासन के विरुद्ध लोगों को और उत्तेजित कर दिया।

    1939 ईं  में बुंदेलखंड कांग्रेस समिति की स्थापना की गई और राम सहाय तिवारी (हरपालपुर )को इसका अध्यक्ष चुना गया।

    घटना -7 पंजाब मेल हत्याकांड

    समय :- 23 – 24 जुलाई , 1931

    स्थान :- खंडवा रेलवे स्टेशन

    वीर यशवंत सिंह (दमोह),  देवनारायण तिवारी और दलपत राव ने 23 – 24 जुलाई , 1931 को खंडवा रेलवे स्टेशन पर हमला कर हैक्सल की हत्या कर दी थी.

    जिसके उपरांत 10 अगस्त, 1931 को खंडवा अदालत में मुकदमा प्रस्तुत किया गया और 11 दिसंबर , 1931 को यशवंत सिंह एवं देव नारायण तिवारी को फांसी की सजा तथा दलपत राव को को कालापानी जी सजा दी गई।

    घटना -8 सोहावल का नरसंहार

    समय :- 19 जुलाई , 1938

    स्थान :- हिनौता गांव ,जिला सतना मध्यप्रदेश

    बिरसिंहपुर के समीप गांव हिनौता जिला सतना में 19 जुलाई , 1938 को सोहावल  रियासत में ब्रिटिश शासन के विरोध में पगार खुर्द निवासी लाल बुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक आम सभा आयोजित आयोजित की जा रही थी। Important events in the history

    इस सभा में सम्मिलित होने जा रहे लाल बुद्ध प्रताप सिंह प्रताप सिंह , रामाश्रय गौतम और मंधीर पांडे की माजन गांव के समीप ब्रिटिश सेन्य बलो द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।

    इस हत्याकांड को माजन गोलीकांड के नाम से भी जाना जाता है।

    MPPSC Pre और Mains का सम्पूर्ण कोर्स पाने के लिए PSCADDA app Download करे ।

    घटना -9 भोपाल राज्य का स्वतंत्रता संघर्ष

    कारण :- स्वतंत्रता

    समय :- वर्ष 1948

    स्थान :- भोपाल

    भोपाल – वर्तमान मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी भारत की स्वतंत्रता (15 अगस्त 1947) के समय स्वतंत्र नहीं हुई थी।

    भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह खाँ ने भोपाल राज्य को स्वतंत्र रखने का निर्णय लिया। परंतु वर्ष 1948 में भोपाल राज्य की भारत में विलय की मांग उठने लगी , जिसका  नेतृत्व भाई रतन कुमार, प्रो. अक्षय कुमार ,  पत्रकार प्रेम श्रीवास्तव , सूरजमल जैन ,मथुरा प्रसाद , बालकृष्ण गुप्त,  मोहनी देवी,  शांति देवी और बसंती देवी आदि के द्वारा किया गया । Important events in the history

    इस आंदोलन को बढ़ाने के लिए भाई रतन कुमार और उनके सहयोगियों ने नई राह नामक अखबार निकाला।

    इस आंदोलन का केंद्र जुमेराती  स्थित रतन कुटी था , जहां नई राह अखबार का कार्यालय भी था। परंतु नवाब के आदेश पर इस कार्यालय को बंद कर दिया गया। तब होशंगाबाद से एडवोकेट बाबूलाल वर्मा के घर से भूमिगत होकर आंदोलन चलाया गया।

    अंततः जनता का दबाव देखकर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, जिसके कारण भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह खां को विवश होकर विलय समझौते पर हस्ताक्षर करने पड़े।

    इस प्रकार भोपाल 1 जून 1949 को भारत में सम्मिलित हो गया। 

    विलय के बाद, भोपाल राज्य को भारतीय संघ के एक भाग राज्य C ’राज्य के रूप में सम्मिलित किया  गया था।

    बाद में 1 नवंबर, 1956 को राज्य पुनर्गठन आयोग 1953 के द्वारा भाषाई आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के परिणामस्वरूप, भोपाल को मध्यप्रदेश राज्य में सम्मिलित कर लिया गया और इसको सीहोर जिले की एक तहसील बना दिया । साथ ही इसे मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया ।

    भोपाल को जिला 2 अक्टूम्बर 1972 में बनाया गया ।

    इस समय तत्कालीन मध्यप्रदेश (MP + CG ) में भोपाल तथा रजनदगाव दो जिले बनाए गए । जिससे मध्यप्रदेश में 1972 में जिलो की संख्या 43 से बढ़कर 45 हो गयी । Important events in the history

    भोपाल राज्य 18 वीं शताब्दी का भारत का एक स्वतंत्र राज्य था, 1818 से 1947 तक भारत की एक रियासत थी, और 1949 से 1956 तक एक भारतीय संघ का एक राज्य था। इसकी राजधानी भोपाल शहर थी।

    घटना -10 भोपाल का जालियावाला बाग हत्याकांड

    कारण :- तिरंगा फहराने के कारण

    समय :- 4 जनवरी , 1949

    स्थान :- रायसेन

    मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी , 1949 को रायसेन (बोरास गांव ) में नर्मदा नदी के तट पर तिरंगा फहराने के कारण भोपाल रियासत की नवाबी सेना के अधिकारी जाफर अली खां और रायसेन के स्थानीय लोगों के मध्य संघर्ष हुआ।

    इस संघर्ष में सेना  ने बेजनाथ गुप्ता,  छोटे लाल , वीरधन सिंह,  मंगल सिंह और विशाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

    इस कांड को भोपाल का जालियांवाला कांड कहा जाता है Important events in the history

    घटना -11 रीवा का चावल आंदोलन

    कारण :- वसूली के विरोध में

    समय :- 28 फरवरी , 1947 

    स्थान :- रीवा

    रीवा राज्य में 28 फरवरी , 1947  को  जबरिया लेब्ही वसूली के विरोध में त्रिभुवन तिवारी ( भदवारग्राम ) तथा भैरव प्रसाद उरमालिया (शिवराजपुर) को रीवा राज्य के सैनिकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।

    इस  कांड को रीवा का चावल आंदोलन  की संज्ञा प्रदान की गई है।

    घटना -12 त्रिपुरी अधिवेशन

    समय :- वर्ष 1939 में

    स्थान :- त्रिपुरी , जबलपुर

    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस  के 52 वें अधिवेशन के लिए वर्ष 1939 में जबलपुर के त्रिपुरी को चुना गया ।

    यह कांग्रेस का पहला ऐसा अधिवेशन था जो किसी भवन की वजह खुले स्थान पर संपन्न हुआ । यह मध्यप्रदेश में होने वाला काँग्रेस का पहला अधिवेशन था ।  

    त्रिपुरी अधिवेशन में काँग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुभाष चंद्र बोस पुनः थे जिनके सामने गांधी समर्थित उम्मीदवार पट्टाभि सीतारामैय्या थे।

    नोट :- वर्ष 1938 में काँग्रेस के 51 वें हरिपुरा अधिवेशन में सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष थे।

    पट्टाभि सीता रमैय्या को हराकर सुभाष चंद्र बोस दोबारा अध्यक्ष बने एवं पट्टाभि की हार को गांधी ने अपनी व्यक्तिगत हार बताया । गांधी जी के इस बयान से नेता जी सुभाष चन्द्र बोस  ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और अंत में सर्व सहमति से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया । Important events in the history

              घटना -13 मानव जीवाश्म की खोज 

    भारत का पहला मानव जीवाश्म

    समय :- 5 दिसंबर, 1982

    स्थान :- हथनोरा गाँव , सीहोर

    भूविज्ञानी अरुण सोनकिया द्वारा 5 दिसंबर, 1982 भूविज्ञानी अरुण सोनकिया ने  ने सीहोर जिले बुदनी के हथनोरा गाँव में नर्मदा के तट पर दुनिया सबसे बड़े जीवाश्म को खोजा था।

    इस जीवाश्म को नर्मदा मानव की संज्ञा दी गयी है ।

    यह भारत का पहला मानव जीवाश्म था। एक आंशिक मानव खोपड़ी – जिसने भारत को विश्व जीवाश्म मानचित्र पर रखा और उपमहाद्वीप में शुरुआती मनुष्यों की उपस्थिति को साबित किया।

    इससे पहले, प्रागैतिहासिक पत्थर के उपकरण पूरे भारत में पाए गए थे, लेकिन कोई भी मानव जीवाश्म नहीं मिला था। नर्मदा मेन , जो होमो इरेक्टस से संबंधित है, लगभग 5 से 6 लाख वर्ष पुराना है।

    MPPSC Pre और Mains का सम्पूर्ण कोर्स पाने के लिए PSCADDA app Download करे ।

    घटना -14 भोपाल गैस त्रासदी

    समय :- 2- 3 दिसंबर 1984

    स्थान :- भोपाल

    कारण :- मिथाइल आइसोसाइनेट गैस

    मानव जीवन इतिहास की सबसे भयानक औद्योगिक घटना  में से एक भोपाल गैस त्रासदी है। मध्य प्रदेश का भोपाल 2- 3 दिसंबर 1984 की रात दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक त्रासदी की चपेट में था। Important events in the history

    यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड कंपनी (यूनियन कार्बाइड कारपोरेशन की सहायक कंपनी) के स्वामित्व वाले कीटनाशक प्लांट में करीब 40 टन मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का फैक्ट्री से रिसाव हुआ । जिसमें करीब 15000 लोगों की मौत और करीब 500000 अन्य लोग हमेशा के लिए प्रभावित हो गए।

    भोपाल गैस त्रासदी के प्रमुख घटना क्रम

    3 दिसंबर 1984 को हादसे की एफ आई आर दर्ज की गई दर्ज की गई ।

    4 दिसंबर 1984 को यूजीसी अध्यक्ष वारेन एंडरसन समेत 9 लोग गिरफ्तार किया गया और मानव हत्या के अपराध में यूनियन कार्बाइड का नाम अभियुक्त के रूप में दर्ज किया गया।

    भारत सरकार ने फरवरी 1985 में अमेरिका के एक कोर्ट में यूनियन कार्बाइड के खिलाफ 3.3 अरब डालर के मुआवजे का दावा किया ।

    1986 में अमेरिका के जिला न्यायालय के जज ने भोपाल गैस कांड से जुड़े सभी केस भारत में ट्रांसफर कर दिए।

    सीबीआई ने 1 दिसंबर 1987 को वारेन एंडरसन समेत 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।

    फरवरी 1989 में बार बार समन की अनदेखी करने पर एंडरसन के खिलाफ सीजेएम भोपाल ने गैर जमानती वारंट जारी किया।

    भारत सरकार और यूनियन कार्बाइड ने कोर्ट के बाहर डील की । 

     यूनियन कार्बाइड 470 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने को राजी हो गया ।

    फरवरी 1989 में सेटलमेंट से खफा लोगों का विरोध प्रदर्शन दिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई।

    1992 में भारत सरकार ने 470 मिलियन डालर डालर का कुछ हिस्सा गैस पीड़ितों के बीच आवंटित कर दिया।

    1999 में यूनियन कार्बाइड ने अमेरिका स्थित डाउ केमिकल के साथ विलय का ऐलान का ऐलान कर दिया।

    इंटरनेशनल पर्यावरण संस्था ग्रीनपीस ने नवंबर 1999 में यूनियन कार्बाइड की बंद फैक्ट्री के अंदर और आसपास मिट्टी भूजल और कुएं आदि का टेस्ट किया और 12 हानिकारक ऑर्गेनिक केमिकल और पारे की मात्रा 60 गुना तक ज्यादा पाई गई।

    जब पीड़ितों को पता चला कि सरकार एंडरसन के खिलाफ आरोप वापस लेने की योजना बना रही है तो जून 2002 को पीड़ितों ने नई दिल्ली में विरोध का प्रदर्शन शुरू किया उन्हें

    19 जुलाई 2004 को सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल बैंक को पीड़ितों को 15 अरब रुपए पीड़ितों को देने का आदेश दिया।

    25 अक्टूबर 2004 को मुआवजा देने में सरकार की नाकामी के खिलाफ पीड़ितों ने प्रदर्शन किया।

    26 अक्टूबर 2004 को सुप्रीम कोर्ट ने यूनियन कार्बाइड द्वारा स्वीकारें गए 470 मिलियन डालर के मुआवजे की राशि का बचा हुआ हिस्सा पीड़ितों को बांटने के लिए 15 नवंबर की समय सीमा तय की।

    7 जून 2010 को अदालत द्वारा यूनियन कार्बाइड के तत्कालीन चेयरमैन के ताऊ महिंद्रा समेत सभी 8 अभियुक्तों को दोषी ठहरा का सजा सुनाई गई।

    भोपाल गैस कांड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    7 जून 2010 को भोपाल गैस कांड का फैसला सुनाया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहन पी तिवारी ने 30 वर्ष की कानूनी लड़ाई के बाद सुनाए गए अपने 93 पृष्ठों के फैसले में सभी आठ आरोपियों को दोषी करार दिया ।

    फैसले के तहत यूनियन कार्बाइड इंडिया के पूर्व अध्यक्ष केशव महिंद्रा 85 वर्ष समेत सात दोषियों को दो-दो वर्ष कारावास की सजा मिली और प्रत्येक पर ₹100750 का जुर्माना लगाया गया।

    आठवें दोषी के तौर पर अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड की भारतीय इकाई पर ₹500000 का जुर्माना लगाया गया।

    फैसले के कुछ समय बाद ही अदालत ने 25-25 हजार के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के जमानत पर सभी 7 दोषियों को जमानत दे दी।

    अदालत ने अपने फैसले में यूनियन कार्बाइड के तत्कालीन चेयरमैन वारेन एंडरसन को पहले ही फरार घोषित किया जा चुका था। Important events in the history

    Presently, Madhya Pradesh is located in the middle of India, the history of Madhya Pradesh is as old as the history of India. Many such incidents have happened in ancient times or history in Madhya Pradesh, which have left an indelible mark in the history of Madhya Pradesh and India. All these incidents have affected Madhya Pradesh socially, geographically, politically and economically. Following are the major events that happened in the history of Madhya Pradesh-

    Event-1 Bundela Rebellion

    Reason :- Civil Court Sagar threatened to confiscate the property of two Bundela Thakurs Jawahar Singh and Madhukar Shah of Bundela Narhut of Chandpur by giving decree for recovery of rent. In protest against this decree, the Bundela Thakurs killed some British soldiers and revolted against the rule.

    Time :- In the year 1842

    Location :- All Bundelkhand

    With time the fire of protest spread in the whole of Bundelkhand.

    This rebellion was most successful in Narsinghpur. All the zamindars of Chanwarpatha pargana joined the rebels. The leader of the rebellion from Narsinghpur was the Gond king Dilhan Shah.

    Dilhan Shah along with other Malgujars took control of Deori and Chanwarpatha area.

    After this the fire of rebellion spread in Jabalpur also. Hirde Shah, who was the Raja of Hirapur, led the rebellion in the Jabalpur region.

    Note: – Decree – Formal expression of the decision of a competent court.

    Result :- The result of the Bundela rebellion was that the foreign power got up for some time from a large part of Narsinghpur, Sagar and Jabalpur on both the banks of Narmada. Meanwhile, the Thakur of Mahanpur took over a village named Tendukheda in Hoshangabad district, which was very important from the strategic point of view.

    Till the end of 1842, there were minor skirmishes between the rebel chieftains and the British.

    But the Bundelos adopted guerilla warfare in the mountains and forests of their territory. Bundela released the sixes of the British army and in the end the British had to compromise. But in the meantime King Hirdeshah was captured with his family by Colonel Ellie.

    The capture of Hirdeshah and his party shocked the rebels.

    Madhukar Shah of Narhut was caught and hanged. The story of Madhukar Shah’s sacrifice is still alive in the folk songs and folk tales of Bundelkhand. The chabutra built in his memory at Gopalganj, Sagar is still the center of public reverence.

    Important events in the history

    MPPSC Pre और Mains का सम्पूर्ण कोर्स पाने के लिए PSCADDA app Download करे ।

    Event-2 Ratona Satyagraha

    Reason :- Against slaughter house

    Time :- 1920

    Location :- Ratauna (Near Sagar)

    Based on the principles of non-cooperation movement, there was a movement against eating butchers in Ratauna (near Sagar).

    Sagar was the first movement of the region. This movement happened in 1920.

    The English company was opening a slaughterhouse in Ratona. In this, a large number of cows and bulls were slaughtered everyday. Articles were published in all the newspapers of the province against this but no concrete result was found. Finally, an agitation committee was formed to close the slaughterhouse. This committee organized such an organized movement that the government had to bow down and the butcher’s food was stopped. This non-cooperation movement was the first victory of the people of the province against the British Government of India.

     At the same time, the principle of non-cooperation was followed by the people of the region in the form of council boycott.

    The program to boycott the council-elections to be held in 1920 under the leadership of Gandhiji was accepted in the special session of Calcutta. As a result, many Congress candidates from Mahakaushal, Vidarbha and Nagpur withdrew their applications. About 20 per cent polling could be held in the entire country and in some constituencies of the province, the ballot boxes remained empty.Important events in the history

    Event-3 Flag Satyagraha

    Reason :- Regarding hoisting the tricolor flag on the municipal building

    Time :- March 1923

    Location :- Jabalpur

    In March 1923, there was a dispute between the local officials in Jabalpur regarding the hoisting of the tricolor flag.

    This controversy started when Gandhiji withdrew the non-cooperation movement after the Chauri Chaura incident. There was anger among the youth regarding the postponement of this movement. Even after the announcement of the end of the movement, the movement was going on automatically.

    The All India Congress Committee constituted the Satyagraha Inquiry Committee under the chairmanship of Hakim Ajmal Khan to investigate the spread of the movement and Satyagraha.

    In February 1923, this committee reached Jabalpur while visiting, according to the proposal of Chhedilal, President of Jabalpur Municipality, a meeting was organized to welcome the committee, in which the flag hoisting program was to be done.

    But the deputy commissioner banned the hoisting of the flag, which angered the youth, hoisting the flag in the town hall was accepted by the public as a challenge.

    For this reason, a huge public meeting was organized at Tilak Maidan, in which Dr. Rajendra Prasad and Mr. Gopalachari also participated. In the meeting, Pandit Sunderlal announced to start flag satyagraha for the sovereignty and identity of the national flag.

    On March 18, a huge procession led by Pandit Sunderlal proceeded towards the Town Hall, but was stopped on the way by the British soldiers.

    But a group of youths was able to reach the town hall. Premchand Jain, a young man from Damoh, hoisted the flag on the town hall.

    This was the first time that the national flag was hoisted on the official municipal building at any place.

    When Congress members hoisted the flag on the municipal building, the British Deputy Commissioner got angry and ordered to take down the flag.

    Defying the government ban, the District Congress Committee started Satyagraha. Which was led by Pandit Sunderlal Sharma, Subhadra Kumari Chauhan, Nathuram Modi.

    Satyagrahis were prosecuted, in which Pandit Sunderlal Sharma was imprisoned for 6 months.

    Realizing the importance of this Satyagraha, the Congress chose Nagpur to celebrate it at the All India level, where preparations were made under the leadership of Jamnalal Bajaj. Satyagraha was once again started in Jabalpur along with Nagpur Satyagraha. After this, Nagpur became the center of flag satyagraha, then Subhadra Kumari Chauhan and her husband Laxman Singh were sent to Nagpur.

    On August 18, 1923, the authorities allowed volunteers to take out a procession with the national flag.

    This procession was led by Vallabhbhai Patel, Makhanlal Chaturvedi and Babu Rajendra Prasad. Important events in the history

    Event-4 Salt Satyagraha of Madhya Pradesh

    Reason :- Being influenced by Mahatma Gandhi’s Dandi march and breaking of salt law

    Time :- in the year 1930

    Location :- Jabalpur, Seoni, Khandwa, Sehore, Raipur

    In the year 1930, Mahatma Gandhi’s Civil Disobedience Movement was at its full height.

    Gandhiji marched 240 miles (390 km) from the Sabarmati Ashram to Dandi on foot from 12 March 1930 to 6 April 1930 with 78 trusted volunteers against the salt law and broke the salt law by making salt on the beach The British government was challenged through the Salt Satyagraha.

    Impressed by this incident, volunteers defied the government by making salt in many parts of the country.

    In this episode, on April 6, 1930, Salt Satyagraha started in Jabalpur under the leadership of Seth Govind Das and Pt. Dwarika Prasad Mishra. During the Salt Satyagraha, Mr. Durgashankar Mehta of Seoni district did Satyagraha by making salt at Gandhi Chowk.

    Apart from Jabalpur and Seoni in Madhya Pradesh, the salt law was also broken in cities like Khandwa, Sehore, Raipur etc. Important events in the history

    Event-5 Ghoradogri Jungle Satyagraha

    Reason :- The cutting of forests and grazing for the cattle of the farmers was banned by the British government under the forest law. Because of this, farmers and people belonging to economically weaker sections were not able to earn their living. Being crude against this law, the tribal farmers conducted the Jungle Satyagraha.

    Time :- in the year 1930

    Location :- Betul, Banjari, Dhal, Chhindwara, Orchha, Seoni, Turia, Ghunghati and Harda

    First of all, it was decided to start the Jungle Satyagraha from Seoni. Durga Shankar Mehta of Seoni organized a meeting in Betul in July 1930, starting the Jungle Satyagraha. In the year 1930, Satyagraha was done by the tribals in Ghoradogri (Betul) area.

    On August 1, 1930, the tribals broke the forest law by cutting grass in the government forest with sticks and axes in their hands and blankets on their shoulders and started Satyagraha.

    Starting from Betul district, this Satyagraha gradually spread to other districts of the state.

    On August 9, 1930, under the leadership of Mooka Lohar, thousands of tribals broke the forest law near Turia village of Seoni.

    After a few days, the police arrested Mooka Lohar. When the villagers came to know about this, the tribals went to the police camp to free the mute blacksmith, where the police fired indiscriminately on the crowd.

    On August 22, 1930, under the leadership of Sardar Ganjan Singh Korko from Ghoradongri in Betul, thousands of tribals started Satyagraha by cutting wood and grass from the forest. Police tried to arrest Ganjan Singh but his tribal colleagues opposed it.

    On August 23, 1930, there was a clash between the police and the Satyagrahis. The police opened fire on the Vanvasi community in which many people died on the spot and some people were arrested and sentenced to rigorous imprisonment.

    Ganjan Singh went underground, after some time he was arrested from Pachmarhi and sentenced to 5 years rigorous imprisonment.

    Thousands of tribals started Jungle Satyagraha in Jambara in December 1930 under the leadership of Amar Singh Gaur. Army was called to end the movement. The agitators pelted stones at the army.

    This movement, which started from Seoni, spread to all the areas of the state like Banjari, Dhal, Chhindwara, Orchha, Seoni, Turia, Ghunghati and Harda etc.

    With time this movement could become a nationwide movement and at many places satyagraha was done by cutting grass and cutting wood from forests.

    Urban middle class women also participated in Jungle Satyagraha. The credit for connecting women to Jungle Satyagraha goes to Ravi Shankar Shukla’s wife Bhavani Bai. Important events in the history

    Event-6 charanpaduka murder case

    Reason :- For the conduct of civil disobedience movement, a peaceful public meeting was organized at Singhpur Charan Paduka Maidan in Chhatarpur district on January 14, 1931 on the issue of boycott of foreign goods and tax payment.

    Time :- January 14, 1931

    Location :- Charanpaduka Maidan, Chhatarpur

    On January 14, 1931, on the day of Makar Sankranti, the British army surrounded the general public meeting going on at Singhpur Charanpaduka ground on the banks of Urmila river in Chhatarpur district and opened fire on the people present in the public meeting.

    21 people died and 26 were injured in this massacre.

    The Charanpaduka massacre is given the noun of the Jallianwala Bagh massacre of Madhya Pradesh.

    The martyrs included Seth Sunderlal Varoha of Pipat, Chiru Kurmi, Halkai Ahir of Bandhaiya, Dharmdas of Khirwa and Ramlal of Guna (Burwa).

    Thereafter 21 persons were arrested out of which Sarju Dua was given 4 years imprisonment and remaining 20 persons were given 3 years imprisonment.

    This massacre further agitated the people against the British rule in the entire Bundelkhand.

    In 1939, the Bundelkhand Congress Committee was established and Ram Sahay Tiwari (Harpalpur) was elected its president. Important events in the history

    Event-7 Punjab Mail Massacre

    Time :- 23 – 24 July, 1931

    Location :- Khandwa Railway Station

    Veer Yashwant Singh (Damoh), Devnarayan Tiwari and Dalpat Rao attacked Khandwa railway station on July 23-24, 1931 and killed Hexall.

    After which the case was presented in the Khandwa court on August 10, 1931 and on December 11, 1931 Yashwant Singh and Dev Narayan Tiwari were sentenced to death and Dalpat Rao was sentenced to Kalapani. Important events in the history

    Event-8 Sohawal Massacre

    Time :- July 19, 1938

    Location :- Village Hinauta, District Satna Madhya Pradesh

    On July 19, 1938, a public meeting was being organized under the leadership of Lal Buddha Pratap Singh, a resident of Pagar Khurd, in protest against the British rule in Sohawal Riyasat, in village Hinauta, District Satna, near Birsinghpur.

    Lal Buddha Pratap Singh, Pratap Singh, Ramashray Gautam and Mandhir Pandey, who were going to attend this meeting, were shot dead by British forces near Majan village.

    This massacre is also known as the Majan shootout. Important events in the history

    Event-9 Freedom Struggle of Bhopal State

    Reason :- Freedom

    Time :- Year 1948

    Location :- Bhopal

    Bhopal – the capital of the present Madhya Pradesh state did not become independent at the time of India’s independence (15 August 1947).

    Nawab Hamidullah Khan of Bhopal decided to keep Bhopal state independent. But in the year 1948, the demand for merger of Bhopal state with India started rising, which was led by Bhai Ratan Kumar, Prof. Done by Akshay Kumar, Journalist Prem Srivastava, Surajmal Jain, Mathura Prasad, Balakrishna Gupta, Mohni Devi, Shanti Devi and Basanti Devi etc.

    To increase this movement, brother Ratan Kumar and his associates brought out a newspaper named Nai Raah.

    The center of this movement was Ratan Kuti located in Jumerati, where the office of Nai Raah newspaper was also there. But on the orders of the Nawab this office was closed. Then the movement was started underground from the house of Advocate Babulal Verma from Hoshangabad.

    Finally, seeing public pressure, Sardar Vallabhbhai Patel intervened in this matter, due to which Nawab Hamidullah Khan of Bhopal was forced to sign the merger agreement.

    Thus Bhopal joined India on 1 June 1949.

    After the merger, the state of Bhopal was incorporated as a ‘C’ state, a part of the Indian Union.

    Later on November 1, 1956, as a result of the reorganization of states on linguistic basis by the States Reorganization Commission 1953, Bhopal was included in the state of Madhya Pradesh and made a tehsil of Sehore district. Also it was made the capital of Madhya Pradesh.

    Bhopal district was made on 2 October 1972.

    At this time two districts Bhopal and Rajnadgaon were created in the then Madhya Pradesh (MP + CG). Due to which the number of districts in Madhya Pradesh increased from 43 to 45 in 1972.

    Bhopal State was an independent state of India from the 18th century, a princely state of India from 1818 to 1947, and a state of the Indian Union from 1949 to 1956. Its capital was the city of Bhopal. Important events in the history

    Incident-10 Bhopal’s Jallianwala Bagh massacre

    Reason :- Because of hoisting the tricolor

    Time :- January 4, 1949

    Location :- Raisen

    On January 14, 1949, on the day of Makar Sankranti, raising the tricolor on the banks of the Narmada river in Raisen (Boras village), there was a clash between Jafar Ali Khan, an officer of the Nawabi army of the princely state of Bhopal, and the local people of Raisen.

    In this struggle Bejnath Gupta, Chhote Lal, Virdhan Singh, Mangal Singh and Vishal Singh were shot dead by the army.

    This incident is called Jallianwala incident of Bhopal. Important events in the history

    Incident-11 Rewa’s rice movement

    Reason :- Against recovery

    Time :- February 28, 1947

    Location :- Rewa

    Tribhuvan Tiwari (Bhadwargram) and Bhairav ​​Prasad Urmalia (Shivrajpur) were shot dead by the soldiers of Rewa state on February 28, 1947, in Rewa state, in protest against forced levy recovery.

    This scandal has been given the noun of Rewa’s rice movement. Important events in the history

    Incident-12 tripuri session

    Time :- in the year 1939

    Location :- Tripuri, Jabalpur

    Tripuri of Jabalpur was elected in the year 1939 for the 52nd session of the Indian National Congress.

    This was the first such session of the Congress which was held in an open space because of a building. This was the first session of Congress to be held in Madhya Pradesh.

    In the Tripuri session, the candidate for the post of President of Congress was again Subhash Chandra Bose, in front of whom was Pattabhi Sitaramaiya, the candidate supported by Gandhi.

    Note :- In the year 1938, in the 51st Haripura session of the Congress, Subhash Chandra Bose was the President of the Congress.

    By defeating Pattabhi Sita Ramaiya, Subhash Chandra Bose became the president again and Gandhi described Pattabhi’s defeat as his personal defeat. With this statement of Gandhiji, Netaji Subhash Chandra Bose resigned from the post of President and finally Dr. Rajendra Prasad was unanimously elected as the President of the Congress. Important events in the history

    MPPSC Pre और Mains का सम्पूर्ण कोर्स पाने के लिए PSCADDA app Download करे ।

    Incident-13 discovery of human fossils

    India’s first human fossil

    Time :- December 5, 1982

    Location :- Hathnora Village, Sehore

    By geologist Arun Sonkia December 5, 1982 Geologist Arun Sonkia discovered the world’s largest fossil on the banks of the Narmada in Hathnora village of Budni, Sehore district.

    This fossil has been given the noun of Narmada man.

    This was India’s first human fossil. A partial human skull – the one that put India on the world fossil map and proved the presence of early humans in the subcontinent.

    Prior to this, prehistoric stone tools had been found all over India, but no human fossils had been found. Narmada Men, which belongs to Homo erectus, is about 5 to 6 lakh years old.

    MPPSC Pre और Mains का सम्पूर्ण कोर्स पाने के लिए PSCADDA app Download करे । Important events in the history

    Incident-14 Bhopal gas tragedy

    Time :- 2- 3 December 1984

    Location :- Bhopal

    Reason :- Methyl isocyanate gas

    Bhopal gas tragedy is one of the worst industrial incident in the history of india Bhopal of Madhya Pradesh was in the grip of the world’s worst industrial tragedy on the night of 2-3 December 1984.

    About 40 tonnes of methyl isocyanate gas leaked from a factory in a pesticide plant owned by Union Carbide India Limited Company (a subsidiary of Union Carbide Corporation). In which about 15000 people died and about 500000 others got affected forever.

    Main sequence of events of Bhopal gas tragedy

    On December 3, 1984, the FIR of the accident was registered.

    On 4 December 1984, nine people, including UGC President Warren Anderson, were arrested and Union Carbide was named as an accused in the offense of manslaughter.

    In February 1985, the Indian government claimed compensation of $ 3.3 billion against Union Carbide in a US court.

    In 1986, the US District Court judge transferred all the cases related to the Bhopal gas tragedy to India.

    The CBI filed a charge sheet on 1 December 1987 against 12 people including Warren Anderson.

    In February 1989, CJM Bhopal issued a non-bailable warrant against Anderson for ignoring repeated summons.

    Government of India and Union Carbide settled out of court.

     Union Carbide agreed to pay $470 million in compensation.

    February 1989, a petition was filed in the Supreme Court against DIL by people angry with the settlement.

    1992, the Indian government allocated part of the $470 million to the gas victims.

    In 1999, Union Carbide announced a merger with US-based Dow Chemical.

    November 1999, Greenpeace, an international environmental organization, tested soil, groundwater and wells etc. in and around the closed factory of Union Carbide and found 12 harmful organic chemicals and mercury up to 60 times more.

    When the victims learned that the government was planning to drop the charges against Anderson, in June 2002, the victims began protesting in New Delhi.

    On 19 July 2004, the Supreme Court ordered the Central Bank to pay 15 billion rupees to the victims.

    25 October 2004, the victims demonstrated against the government’s failure to pay compensation.

    October 26, 2004, the Supreme Court set a November 15 deadline for victims to be disbursed the remainder of the $470 million compensation amount accepted by Union Carbide.

    7 June 2010, the court convicted all the 8 accused, including Mahindra, the then chairman of Union Carbide.

    Supreme Court’s decision on Bhopal gas tragedy

    On June 7, 2010, the Bhopal gas tragedy verdict was pronounced. Chief Judicial Magistrate Mohan P Tiwari, in his 93-page judgment pronounced after a 30-year legal battle, convicted all the eight accused.

    As the eighth convict, the Indian unit of American company Union Carbide was fined ₹500000.

    Shortly after the verdict, the court granted bail to all the 7 convicts on a personal bond of Rs 25,000 each and a surety of the same amount.

    Important events in the history

    MPPSC Pre और Mains का सम्पूर्ण कोर्स पाने के लिए PSCADDA app Download करे । Important events in the history

    अभ्यास प्रश्न

    प्रश्न 1 .भोपाल गैस त्रासदी किस वर्ष में हुई ? (MPPSC PRE 2021 )
    (A) 1982
    (B) 1986
    (C) 1984
    (D) 1980

    प्रश्न 2 .भोपाल राज्य के मूल संस्थापक कौन थे ? (MPPSC PRE 2020 )
    (A) दोस्त मोहम्मद खाँ
    (B) नवाब हमीदुल्ला खाँ
    (C) नर मोहम्मद खाँ
    (D) यासीन मोहम्मद खाँ

    प्रश्न 3 .1842 के बुन्देला विद्रोह में प्रमुख भागीदारी देने वाले राजा हिरदेशाह किस स्थान के जमींदार थे ? (MPPSC PRE 2019 )
    (A) चाँवरपाठा
    (B) देवरी
    (C) सुआतला
    (D) हीरापुर

    प्रश्न 4 .किस नरसंहार को मध्य प्रदेश का जलियाँवाला बाग काण्ड कहा जाता है? (MPPSC PRE 2018 )
    (A) चरणपादुका नरसंहार
    (B) झाबुआ नरसंहार
    (C) माण्डला नरसंहार
    (D) अमझेरा नरसंहार

    प्रश्न 5 .वर्ष 1938 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया था? (MPPSC PRE 2015 )
    (A) जवाहर लाल नेहरू
    (B) सुभाषचन्द्र बोस
    (C) अबुल कलाम आजाद
    (D) बल्लभभाई पटेल

    प्रश्न 6 . भोपाल गैस त्रासदी कब हुई? (MPPSC PRE 2013 )
    (A) 2-3 दिसम्बर, 1984
    (B) 2-3 नवम्बर, 1984
    (C) 2-3 दिसम्बर, 1985
    (D) 2-3 नवम्बर, 1985

    प्रश्न 7 . भोपाल को राज्य की राजधानी कब बनाया गया?

    (A) 1 जून 1949

    (B) 26 जनवरी, 1950

    (C) 1 नवम्बर, 1956

    (D) 1 नवम्बर, 2000

    प्रश्न 8 . मध्यप्रदेश में झण्डा सत्याग्रह कब हुआ था ?

    (A) 1917

    (B) 1920

    (C) 1923

    (D) 1926

    प्रश्न 9 . मध्यप्रदेश में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ?

    (A) सेठ गोविंद दास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र

    (B) सुंदरलाल शर्मा एवं सुभद्रा कुमारी चौहान

    (C) महात्मा गांधी एवं सुभाष चन्द्र बोस

    (D) सेठ सुंदरलाल वरोहा एवं छीरू कुर्मी

    प्रश्न 10 . मध्यप्रदेश में चरण पादुका हत्याकांड कौन सी नदी के किनारे हुआ था ?

    (A) नर्मदा नदी

    (B) बीहड़ नदी

    (C) खान नदी

    (D) ऊर्मिल नदी

    उत्तरमाला

    1. (C) , 2. (A) , 3. (D) , 4. (A) , 5. (B) , 6. (A) , 7. (C) , 8. (C) , 9. (A) , 10. (D)


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *